रांची, 13 अक्टूबर( हि.स.). डीजीपी अनुराग गुप्ता ने Monday को रांची के धुर्वा स्थित पुलिस मुख्यालय में आगामी दीपावली और छठ महापर्व के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई. इसमें विधि-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध की रोकथाम की प्रशासनिक तैयारियों पर गहन विचार-विमर्श हुआ. इस दौरान फेडरेशन ऑफ Jharkhand चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रांची के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.
डीजीपी ने सभी एसपी को राज्य में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने त्योहारों के दौरान 24घंटे सातों दिन नियंत्रण कक्ष में पुलिस पदाधिकारी और बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा. धनतेरस के पर्व को देखते हुए चोरी और छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बाजार क्षेत्रों में नियमित गश्त करने का निर्देश दिया गया. दीपावली के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर अग्निशमन वाहनों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया.
सभी छठ घाटों – नदी, तालाब, डैम आदि जगहों को सुरक्षित करने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय किए जाने पर बल दिया गया. अवैध शराब और ड्रग्स के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी एसपी को यह भी निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने जिलों में चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ समन्वय स्थापित करें और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर महीने पदाधिकारियों के साथ बैठक करें.
बैठक में आईजी पटेल मयुर कनैयालाल, डीआईजी मनोज रतन चौथे, अनुरंजन किस्पोट्टा, अरबिन्द कुमार, Jharkhand चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, उपाध्यक्ष राम बांगड़, सचिव रोहित अग्रवाल, संयुक्त सचिव नवजोत अलंग रूबल, संयुक्त सचिव रोहित पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल सहित अन्य शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ईडी ने यशदीप शर्मा के बैंक धोखाधड़ी मामले में चार शहरों में मारा छापा
Jobs in Ministry 2025: CA-CS वालों को भर्ती कर रहा है कॉरपोरेट मंत्रालय, महीने की सैलरी ₹85000, ऐसे करें अप्लाई
Roston Chase के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record, वेस्टइंडीज के लिए ये शर्मनाक करनामा करने वाले बने दूसरे कप्तान
आंध्र प्रदेश : सीआईडी ने तिरुमाला परकामनी चोरी मामले की जांच शुरू की
Pakistan: पाकिस्तानी सेना और पुलिस ने 280 से ज्यादा लोगों को उतारा मौत के घाट, 1900 से ज्यादा घायल