नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने गुरुवार को चार डिप्टी गवर्नरों के विभागों में फेरबदल किया है. आरबीआई ने अपने 32 विभागों को उनके बीच बांट भी दिया है.
आरबीआई ने जारी एक बयान में कहा कि एम राजेश्वर राव के सेवानिवृत्त होने के बाद आज डिप्टी गवर्नर का पदभार संभालने वाले शिरीष चंद्र मुर्मू संचार, सरकारी और बैंक खाते, विनियमन और प्रवर्तन विभागों का कार्यभार संभालेंगे.
रिजर्व बैंक के मुताबिक शिरीष चंद्र मुर्मू की उप-गवर्नर के रूप में नियुक्ति और कार्यभार ग्रहण करने और अन्य तीन डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर, स्वामीनाथन जानकीरमन और पूनम गुप्ता हैं. इनके 09 अक्टूबर, 2025 से उप-गवर्नरों के बीच विभागों का वितरण निम्नलिखित होगा.
आरबीआई ने वरियता के आधार पर कार्यो का बंटवारा किया है. इसमें पहले नंबर के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर के पास कॉर्पोरेट रणनीति एवं बजट विभाग, मुद्रा प्रबंधन विभाग, बाह्य निवेश एवं संचालन विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भुगतान एवं निपटान प्रणाली विभाग, फिनटेक विभाग, वित्तीय बाजार विनियमन विभाग, विदेशी मुद्रा विभाग, आंतरिक ऋण प्रबंधन विभाग, राजभाषा विभाग, जोखिम निगरानी विभाग और सचिव विभाग है.
रिजर्व बैंक के दूसरे नंबर पर डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जानकीरमन के पास केंद्रीय सुरक्षा प्रकोष्ठ, उपभोक्ता शिक्षा एवं संरक्षण विभाग, पर्यवेक्षण विभाग, निक्षेप बीमा एवं ऋण गारंटी निगम, वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, निरीक्षण विभाग, विधि विभाग, परिसर विभाग और सूचना का अधिकार (आरआईए) प्रभाग की जिम्मेदारी है.
इसके अलावा आरबीआई ने तीसरे नंबर पर डिप्टी गवर्नर डॉ. पूनम गुप्ता को आर्थिक एवं नीति अनुसंधान विभाग, सांख्यिकी एवं सूचना प्रबंधन विभाग, वित्तीय बाजार संचालन विभाग, वित्तीय स्थिरता विभाग, अंतरराष्ट्रीय विभाग और मौद्रिक नीति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि नवनियुक्त डिप्टी गवर्नर शिरीष चंद्र मुर्मू को संचार विभाग, सरकारी एवं बैंक लेखा विभाग, विनियमन विभाग और प्रवर्तन विभाग की जिम्मेदारी दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
मप्रः राज्यपाल पटेल आज से चित्रकूट और मैहर के दो दिवसीय प्रवास पर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने करवा चौथ पर्व पर सौभाग्यवती माताओं- बहनों को दी शुभकामनाएं
आईपीएस आत्महत्या मामले को लेकर Rahul Gandhi का बड़ा बयान, कहा- वंचित वर्ग के खिलाफ अन्याय अपनी चरम सीमा पर है
क्या बच्चे का पहला दाँत निकलते ही उसे ब्रश करना सही है? जानिए
Karwa Chauth 2025 : सुबह से लेकर व्रत तारण तक महिलाओं को क्या-क्या करना चाहिए ? वीडियो में जाने व्रत के सभी नियम-सावधानियां