-पुलिस नशा तस्कर से पूछताछ में जुटी
जींद, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के जींद जिले के उचाना थाना पुलिस ने गांव सुरबूरा में छापेमारी कर एक व्यक्ति के कब्जे से दो किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। उचाना थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
उचाना थाना प्रबंधक बलवान सिंह शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि उचाना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव सुरबूरा निवासी राजेश नशीले पदार्थों का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने राजेश के ठिकाने पर छापमेारी कर उसे काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उचाना थाना पुलिस ने राजेश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
कैंसर और हार्ट` अटैक जैसी 10 बीमारियों से बचाती है रम। बस पीने का सही तरीका सीख लो
बहू ने अंगारों` पर चलकर देनी पड़ी अग्नि परीक्षा कहा- सास लगाती है झूठे आरोप नहीं भड़काती पति को
दिल्लीवालों को बाढ़ से मिलेगी राहत! खतरे के निशान से नीचे आया यमुना का जलस्तर
लोका: चेप्टर 1 - चंद्रा की बॉक्स ऑफिस सफलता
उसने मेरा जेंडर` चेंज कराया फिर महीनों तक बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां