सोनीपत, 27 जून (Udaipur Kiran) । जनसेवा और विकास को समर्पित भारतीय
जनता पार्टी की नीतियों के तहत सोनीपत विधायक निखिल मदान और नगर निगम मेयर राजीव जैन
ने शुक्रवर को शहरवासियों के लिए बड़ी सौगात दी।
दोनों जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप
से वार्ड एक और दो में पेयजल और सीवरेज से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं
से दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।
वार्ड एक के पार्षद हरि प्रकाश सैनी ने
जनता की ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्य वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे अब
पूरा किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत 36 लाख रुपये
की लागत से नई पेयजल पाइपलाइन डालने का शुभारंभ किया गया। यह पाइपलाइन गहराई में खराब
हो चुके पुराने सिस्टम की जगह ली जा रही है ताकि हर घर तक शुद्ध जल पहुंच सके। साथ
ही, 6 लाख रुपये की लागत से सब्जी मंडी में क्षतिग्रस्त पाइपों को भी बदला जाएगा।
वार्ड नंबर 2 के धानकान बस्ती,
कोट मोहल्ला, कुम्हार गेट और खटिक बस्ती में 50 लाख रुपये की लागत से सीवरेज लाइन बिछाई
जाएगी। वहीं, वार्ड नंबर 1 में काली माता मंदिर से लेकर शुगर मिल तक 30 लाख रुपये की
लागत से नई पेयजल पाइपलाइन डाली जाएगी।
विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव
जैन ने कहा कि भाजपा की विकास नीति के अंतर्गत बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना प्राथमिकता
है और यह कार्य उसी दिशा में एक ठोस कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
जवान लड़की देखी और फिर कपड़े उतारने लगी 40 मुस्लिमों की भीड़. ठहाके मार मारकर सबने किया छात्रा का बलात्कारˈ
सुहागरात के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल, मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदमˈ
पहले पत्नी को नशा दिया, फिर चालू किया कैमरा और बुला लिया दोस्त… जानिए इस खौफनाक साजिश की पूरी कहानीˈ
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवस का शिकार, प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थरˈ
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़: बिना डिग्री के चला रहा था क्लिनिक