रामगढ़, 5 अप्रैल . रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर में अष्टमी की पूजा को लेकर शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार माता के दर्शन के लिए लग गई थी. मंदिर प्रांगण के अलावा पूरे रास्ते में श्रद्धालु मौजूद रहे. गर्म मौसम के मद्देनजर श्रद्धालुओं पर पानी का छिड़काव किया गया. साथ ही शेड में ही रहने की अपील की गई. अष्टमी की पूजा करने के लिए डीसी चंदन कुमार भी अधिकारियों के साथ रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर की व्यवस्था का भी अवलोकन किया. नवरात्र के दौरान मां की पूजा करने के लिए झारखंड ही नहीं दूसरे प्रदेशों के श्रद्धालु भी यहां पहुंचे हुए थे. श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए सभी स्थानों पर किए गए व्यवस्था का भी जायजा उन्होंने लिया.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
बाजार में आ गए नीले केले, लंबाई 7 इंच, टेस्ट वैनिला आइसक्रीम जैसा – Pics ⁃⁃
इन 17 OBC जातियों को SC लिस्ट में किया शामिल, सरकार ने लिया अहम निर्णय ⁃⁃
17 लाख देकर लाया दुल्हन, सुहागरात के बाद किया ऐसा कांड उड़ गए होश ⁃⁃
दुनिया की सबसे लंबी कार: अमेरिकन ड्रीम की अनोखी विशेषताएँ
40 साल से बिना कपड़ों के रह रहा है यह शख्स, जानिए इसकी चौंकाने वाली वजह ⁃⁃