Next Story
Newszop

बिहार के 80.11 प्रतिशत मतदाताओं ने जमा कराया गणना प्रपत्र : चुनाव आयोग

Send Push

नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि बिहार के लगभग सभी मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित करने का काम पूरा कर लिया गया है। बिहार के 80.11 प्रतिशत मतदाता पहले ही अपना गणना प्रपत्र जमा कर चुके हैं।

आयोग ने बताया कि

प्रपत्र

ईसीआई नेट

में नया सत्यापन मॉड्यूल पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।

ईसीआईनेट एक नव-विकसित एकीकृत सॉफ्टवेयर है जिसमें पहले से मौजूद सभी 40 ईसीआई ऐप्स समाहित हो गए हैं।

चुनाव आयोग ने शनिवार को जारी की गई जानकारी में बताया कि 77,895 बीएलओ और 20,603 नए नियुक्त बीएलओ के साथ चुनाव आयोग 25 जुलाई 2025 की निर्धारित समय सीमा से पहले ही गणना प्रपत्र एकत्र करने का काम पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस उद्देश्य के लिए सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के 38 जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों और 963 सहायक अधिकारी सहित क्षेत्रीय स्तर की टीमों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

आयोग ने बताया कि 100 प्रतिशत मुद्रण कार्य पूरा होने और पते पर पाए गए सभी मतदाताओं को मतदाता सूची वितरण का काम लगभग पूरा हो गया है। शनिवार शाम 6 बजे तक 6,32,59,497 लोगों को सूची वितरित किया गया है यानि 80.11 प्रतिशत को पार कर गया। यानी बिहार में हर 5 में से 4 मतदाताओं ने मतदाता सूची जमा कर दी है।

आयोग ने बताया कि 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली मसौदा मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए मतदाता अपने पात्रता दस्तावेजों के साथ जमा करा सकता है। यदि किसी मतदाता को पात्रता दस्तावेज जमा करने के लिए अधिक समय चाहिए तो वह उन्हें 30 अगस्त तक यानी दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अंतिम तिथि तक अलग से जमा कर सकता है। शनिवार शाम 6 बजे तक 4.66 करोड़ गणना फॉर्म डिजिटल रूप में ईसीआईनेट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Loving Newspoint? Download the app now