काठमांडू, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । चीन में बीती रात को आई बाढ़ के कारण नेपाल के सीमा क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है। नेपाल और चीन के बीच रहे एकमात्र व्यापारिक नाका रसुवागढ़ी और चीन को जोड़ने वाला पुल बाढ़ में बह गया है।
चीन से नेपाल के लिए निर्यात किए गए सैकड़ों इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ियां पानी में बह गई हैं। सामान से लदा कंटेनर नदी में बहता हुआ दिख रहा है। सीमा पर खड़े कई ट्रक भी पानी में डूब गए हैं जिसके कारण उसमें रखा सामान के खराब होने की संभावना अधिक है। इस बाढ़ के कारण नेपाल के तरफ करीब 16 लोगों के लापता होने की खबर है।
रसुवागढ़ी के जिला प्रशासन की तरफ से काठमांडू के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को दी गई जानकारी के मुताबिक बीती रात को ड्यूटी पर रहे नेपाल पुलिस के 3 जवान, 3 कंटेनर ड्राइवर, 6 नेपाली कामदार और 4 चीनी कामदार लापता बताए जा रहे हैं।
आज सुबह से ही नेपाली सेना राहत और बचाव के काम में जुटी हुई है। नेपाली सेना ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से कुछ लोगों को बचाया भी है। बाढ़ में फंसे 9 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है। रसुवागढ़ी जिला प्रशासन के मुताबिक मानवीय क्षति और अधिक हो सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
RBI Vacancy 2025: नो एग्जाम- सैलरी ₹2.73 लाख तक, आरबीआई लाइजन ऑफिसर भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई
मच्छर आपके घर का पता भूल जायेंगे और आपके घर को देखकर डरेंगे, जानिये आखिर कैसे
प्रेमी से विवाह की जिद, इनकार पर पेड़ के नीचे 'अंतिम संदेश', 'गलत वाली बात' से पुलिस हैरान
सन ऑफ सरदार 2: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के 'पहला तू' गाने का स्टेप देख पीटा माथा, कहा- ऑस्कर लेवल कोरियोग्राफी
प्यार में धोखा: युवक ने कराया जेंडर चेंज, फिर शुरू हुआ अत्याचार