पानीपत, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत स्थित ताऊ देवी लाल काम्पलेक्स के पास तीन महिलाओं ने एक दंपति को अपना निशाना बनाया है। दंपति को रास्ता पूछने के बहाने रोक कर शातिर महिलाओं ने उनके थैले पर कट मारकर 30 हजार रुपए चोरी कर लिया। जिसका पता दंपति को घर पहुंचने पर लगा। दंपति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में दुर्गा रानी ने बताया कि वह महाबीर कॉलोनी की रहने वाली है। 30 जून को वह अपने पति गोविंद लाल दीवान के साथ जीटी रोड स्थित स्टेट बैंक शाखा में गईं थीं। जहां उन्होंने अपने पति के खाते से 30 हजार रुपए निकलवाए थे। सभी नोट 500-500 के थे। उन्होंने ये रुपए एक कपड़े के थैले में रख लिए थे। इसके बाद दोनों घर के लिए पैदल निकल पड़े। जब वे दोनों ताऊ देवी लाल कांप्लेक्स से गुजर रहे थे। तभी उन्हें तीन महिलाएं मिलीं। जो उनसे रास्ता पूछने के लिए उनके पास आईं और उन्होंने अपनी बातों में उलझा लिया ।
दंपती ने जब घर जाकर देखा तो कपड़े का थैला कटा हुआ था और थेले में रखे 30 हजार रुपए गायब थे। जिसके बाद उन्हें पूरा शक उन तीन महिलाओं पर हुआ कि उक्त तीन महिलाओं ने ही उन्हें अपनी बातों में उलझाकर वारदात को अंजाम दिया । पुलिस ने सोमवार की रात दंपति की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर उन महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
FIR Against Himachal Minister For Beating Up NHAI Official : एनएचएआई अधिकारी को पीटने के आरोप में हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एफआईआर, नितिन गडकरी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को किया फोन
Zero Balance Account खोलते ही मिलेंगे ₹10 लाख तक के फायदे! जानिए कैसे उठाएं लाभ
सिर्फ आधार कार्ड से मिल रहा ₹5 लाख का लोन! जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया
भारत बनाम इंग्लैंड : वह टेस्ट पारी, जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने बनाया था 63 'अतिरिक्त रन' देने का अनचाहा रिकॉर्ड
एजबेस्टन में कभी टेस्ट नहीं जीता भारत, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड?