Next Story
Newszop

एटीएस की कार्रवाई: ओपीआईएस यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री मामले में फरार 25 हजार रुपये की इनामी दस्तयाब

Send Push

जयपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस ) राजस्थान ने कार्रवाई करते हुए ओपीआईएस यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री मामले में लंबे समय से फरार ईनामी व मादक पदार्थ तस्करी में वांछित आरोपित महिला संगीता कड़वासरा को दस्तयाब किया है। फिलहाल आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है।

एटीएस पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि ओपीआईएस यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री मामले में लम्बे समय से फरार 25 हजार रुपये की इनामी वांछित आरोपित महिला संगीता कड़वासरा उर्फ भूमि निवासी हमीरवास जिला चुरु हाल कंझावला दिल्ली को दस्तयाब किया गया है। आरोपित संगीता कड़वासरा इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर थी और उसी के आधार पर खेल कोटा से रेलवे में जॉब लग गई थी। पति से तलाक के बाद सन 2014 रेलवे की नौकरी छोड़ने के बाद दिल्ली में रहने वाले अपने पिता के घर रहने लगी थी। आरोपित संगीता ने बेरोजगार होने के कारण अपनी बहन सरिता के माध्यम से ओके इण्डिया न्यूज चैनल रोहतक में काम किया। इसके बाद ओपीआईएस यूनिवर्सिटी सांखु किला राजगढ़ जिला चुरु में ऑब्जर्वर के रुप में कार्य करने लगी थी।

ओपीआईएस यूनिवर्सिटी में ऑब्जर्वर के पद रहते हुए यूनिवर्सिटी के मालिक जोगेन्द्र सिंह के साथ मिलकर विभिन्न कोर्सों की हजारों फर्जी डिग्रियां पीछे की तारीखों में प्रिंट कर दलालों के माध्यम से मोटे रुपये लेकर जारी करती थी।

विकास कुमार ने बताया कि लगभग सात दिवस से एटीएस की टीम गली इलाके में घूम रही थी, पर शातिर संगीता घर से बाहर निकलती ही नहीं थी। विश्वस्त के लोगों से मिलने भी सुबह -सुबह पड़ोस के शिव मंदिर में जाती थी। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर शिव मंदिर का पता चला। मंदिर के आस-पास की कॉलोनियों में पूछने पर बहन के बेटे का किराए पर फ्लैट लेना पता चला। पूछताछ से पुष्टि हुई कि सिर्फ भतीजा ही फ्लैट छोड़कर बाहर जाने का पता चला था।क्योंकि संगीता कमरे में छिपकर व बाहर से ताला लगाकर रहती थी। फ्लैट से भतीजे के बाहर जाने के बाद एटीएस टीम द्वारा केयर टेकर को फोन कर बिजली कट करवायीजाने के उपरान्त भतीजे के द्वारा केयर टेकर को फ्लैट में बिजली नहीं होने के लिए सम्पर्क किया। टीम द्वारा केयर टेकर को साथ लेकर ताला खुलवाया तो अन्दर संगीता बैठी थी।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now