Next Story
Newszop

आतंकी हमले के विरोध में पलवल में निजी स्कूलों का आक्रोश प्रदर्शन

Send Push

image

पलवल, 25 अप्रैल . जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में शुक्रवार को पलवल के सैकड़ो की संख्या में निजी स्कूल और हजारों बच्चे सड़क पर उतरे और जिला सचिवालय जाकर प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. प्राइवेट प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में हुए इस आक्रोश प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के विरोध में आज पलवल जिले में निजी स्कूलों ने जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया. सैकड़ों निजी स्कूलों के शिक्षक और हजारों छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए और देश विरोधी ताकतों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन का आयोजन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया, जिसमें शामिल लोगों ने जिला सचिवालय पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.

ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई की मांग की गई.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी और शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. स्कूल प्रबंधन और छात्रों ने दोहराया कि देश की सुरक्षा और शांति के लिए अब सख्त कदम उठाने का समय आ गया है.

निजी स्कूल संचालकों में प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन जिला प्रधान सतबीर सिंह पटेल, सुरेश भारद्वाज, पवन अग्रवाल ,अनिल भारद्वाज, सतपाल देशवाल धर्मवीर चौहान, सतीश कौशिश आदि मुख्य रूपसे उपस्थित रहे.

—————

/ गुरुदत्त गर्ग

Loving Newspoint? Download the app now