इस्लामाबाद, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पाकिस्तान के Punjab प्रांत की राजधानी लाहौर में एक पुलिस उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) को डकैती के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने हाल ही में वायरल एक वीडियो क्लिप के आधार पर जांच कराई. जांच में पुष्टि होने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार कर लिया गया.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस उप निरीक्षक पर लाहौर के शाहदरा में डाका डालने का आरोप है. पुलिस सूत्रों ने आरोपित की पहचान उप निरीक्षक अम्मार के रूप में की है. वह न्यू अनारकली थाना के ऑपरेशन विंग में तैनात था. 27 अक्टूबर को सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उसे हिरासत में लिया गया था. इसमें वह नकाबपोश और हथियारों से लैस होकर शाहदरा के इस्लामिया कॉलोनी में एक स्थानीय व्यापारी के घर डकैतों के साथ दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अम्मार को इमरान हैदर के घर से नकदी से भरा एक बैग छीनते हुए दिखाया गया है. जांचकर्ताओं ने कहा कि पीड़ित के घर चौथी बार डाका डाला गया. पीड़ित को कुल नुकसान 17 लाख रुपये से अधिक का हुआ. सबसे हालिया घटना 18 अक्टूबर को हुई. आरोपितों ने बंदूक के दम पर 477,000 रुपये लूट लिए.
वायरल क्लिप पर जनाक्रोश के बाद एसपी सिटी ने एक विशेष जांच दल का गठन किया. खुफिया जानकारी और तकनीकी जानकारी के आधार पर टीम ने मस्ती गेट पुलिस की सहायता से बिना किसी प्रतिरोध के अम्मार को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे आगे की पूछताछ और साक्ष्य जुटाने के लिए सीसीडी में स्थानांतरित कर दिया गया. उसके मोबाइल फोन, सर्विस हथियार और अन्य साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच चल रही है. उसके फरार साथी आदतन अपराधी हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

IND vs AUS Weather Report: महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, जानिए मैच में बारिश होगी या नहीं

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य, मुख्यमंत्री ने दिए गति बढ़ाने के निर्देश

पटाखे फोड़ना धर्म का अनिवार्य हिस्सा? सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ने पूछा सवाल, अजान पर बोले- यह तो...

खलनायकी के 'मदन चोपड़ा' : सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग से उड़ान भरता 'पायलट', हर किरदार में दमदार

Marizanne Kapp ने सेमीफाइनल में पंजा खोलकर तोड़ा Jhulan Goswami का रिकॉर्ड, बनी वर्ल्ड कप की नंबर-1 विकेट टेकर





