Next Story
Newszop

हिसार : सेल्फ डिफेंस कैंप में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

Send Push

सेल्फ डिफेंस कोच रोहतास कुमार ने दी छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

हिसार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । आजाद नगर स्थित डीडीयूजीकेवाई स्टडी मैट्रिक्स स्किल

डेवलेप्मेंट मिशन आजाद नगर हिसार में एक सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन किया गया। इसमें

छात्राओं को ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट एवं इंडिया बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर सेल्फ

डिफेंस कोच रोहतास कुमार ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी।

संस्था के अध्यक्ष पंकज सिंह नैन ने शनिवार काे कहा कि सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग के लिए

बेहद जरूरी है। आज के दौर में किसी भी विपरीत परिस्थित से निपटने के लिए महिलाओं के

लिए खुद का सक्षम होना जरूरी है। कोच रोहतास कुमार ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की विभिन्न तकनीकों के बारे

में विस्तार व बारीकी से बताया गया। उन्होंने बताया कि सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग से

आत्मविश्वास बढ़ता है।

आज के दौर में छात्राओं को हर मामले में सक्षम होना जरूरी है

जिससे वे हर परिस्थिति का सामना करने के काबिल हो सकें और सेल्फ डिफेंस उन्हें यह क्षमता

और योग्यता प्रदान करता है। शिविर में छात्राओं को आंख पर वार करना, घुटना व टखने पर

वार करना, छाती डैमेज करना, घायल करना, सिर पर चोट पहुंचाना, कमर पर वार करना, किक

मारना आदि की ट्रेनिंग दी। छात्राओं ने शिविर में पूरे उत्साह व उत्सुकता के साथ भाग

लिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष पंकज सिंह नैन, सी. ई. ओ स्वाति भाटिया , प्रोजेक्ट मैनेजर

मुकेश कुमार, केंद्र प्रबंधक सीता राम, स्टाफ नंदिनी, काजल, गोविंद, कविता व शारदा

आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now