इंफाल, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मणिपुर में सुरक्षा बलों ने बीते 24 घंटे में लगातार अभियान चलाकर कई प्रतिबंधित संगठनों के सक्रिय कैडरों को गिरफ्तार किया और लगभग 184.13 किलो गांजा सहित अन्य सामान जब्त किए हैं। पकड़े गए संगठनाें में केसीपी (सिटी मैइतेई) और केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दाे-दाे, पीएलए का एक कैडर समेत एक अन्य काे गिरफ्तार किया है।
सबसे पहले, केसीपी (सिटी मैइतेई) के दो कैडरों को पकड़ा गया। इनमें लैश्रम सुरनजॉय मैतेई उर्फ थॉई (28), निवासी लैरेनकाबी ममंग लाइकाई, थाना लामशांग, इंफाल वेस्ट शामिल है, जिसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरा कैडर फिजाम अथैलू मैतेई (26), निवासी सेक्ता मायाई लाइकाई, थाना लामलै, इंफाल ईस्ट को खबाम चुंब्रेईथोंग से पकड़ा गया। दोनों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए।
इसके अलावा, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का एक सक्रिय कैडर भी गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान कंगुजम नोंगमैखोम्बा मैइतेई (50), निवासी बासिखोंग, इंफाल ईस्ट के रूप में हुई है। वह बिष्णुपुर जिले में आम जनता, व्यापारियों, स्कूलों और कॉलेजों से वसूली में संलिप्त था। उसके पास से दो सिम कार्ड सहित एक मोबाइल फोन और एक बैगनी रंग की स्कूटी (एमएन 01सी 3338) काे जब्त किया है।
इनके अलावा, केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो और सक्रिय कैडरों को भी सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया। दोनों का निवास स्थान लैरेनकाबी गांव, थाना लामशांग, इंफाल वेस्ट है। गिरफ्तार किए गए कैडरों के नाम युमनाम सूरचन्द्र सिंह (35) उर्फ सूर और हाओरोंगबम टोम्बा मैतेई (29) बताए गए।
साथ ही, एक अन्य कार्रवाई में खोमद्रम देबेन मैतेई (43), निवासी नाम्बोल लौरेम्बम मैनिंग लाइकाई, बिष्णुपुर जिला को न्यू कैथेलमंबी पुलिस प्वाइंट, थाना पटसई, इंफाल वेस्ट से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लगभग 184.13 किलो गांजा, परिवहन के लिए इस्तेमाल किया गया एक टाटा ट्रक और मोबाइल फोन व सिम कार्ड जब्त किया।
इस अभियान के संबंध में सुरक्षा बलों ने कहा कि ये अभियान राज्यभर में उग्रवाद और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन प्रयासों का हिस्सा हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
आज का मिथुन राशिफल, 7 सितंबर 2025 :
भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे वाले पीटर नवारो, X ने खोली पोल तो एलन मस्क पर भड़के ट्रंप के ट्रेड सलाहकार, जानें क्या कहा
Baaghi 4 Box Office: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' दूसरे ही दिन पड़ने लगी सुस्त! ओपनिंग डे के मुकाबले कम हुई कमाई
Skin Tips- बेदाग और चमकती त्वचा पाने के लिए विटामिन सी रिच फूड्स का करें सेवन, जानिए इनके बारे में
पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह से मचा हड़कंप