Next Story
Newszop

स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटाइज्ड करके भ्रष्टाचार के सभी रास्तों को किया बंद : रेखा गुप्ता

Send Push

-मुख्यमंत्री ने 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 8 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन व एचआईएमएस का शुभारंभ किया

नई दिल्ली, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में आनलाइन माध्यम से 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, 8 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन और अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) का शुभारंभ किया। इसे मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह, सामाजिक कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज और विधायक मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटाइज्ड करके भ्रष्टाचार के सभी रास्तों को बंद कर दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उसमें डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों और दवाई की कमी के साथ भ्रष्टाचार व्याप्त था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आआपा सरकार ने किसी को पक्की नौकरी नहीं दी, जबकि दिल्ली की भाजपा सरकार ने पांच महीने में ही 1,388 नर्सों और 41 पैरामेडिकल स्टाफ को स्थायी नौकरी दी है। दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल करके भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी को आरोग्य और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त करने के संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रही है। दिल्ली में कुल 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाने हैं और हमारी स्पीड देखिए, केवल जून में 33 और जुलाई में 34 नए केंद्र प्रारंभ किए गए हैं। दिल्ली में कुल आयुष्मान आरोग्य मंदिर की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। यह जनस्वास्थ्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एचआईएमएस के माध्यम से अब ओपीडी पंजीकरण से लेकर जांच, रिपोर्ट, दवाएं और एंबुलेंस सेवाओं के साथ-साथ हर सुविधा को पारदर्शी, तीव्र और पूरी तरह डिजिटल किया गया है। हमने स्वास्थ्य तंत्र में भ्रष्टाचार के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। अब हर प्रक्रिया ट्रैक होगी, हर सेवा आम नागरिक के अधिकार में होगी।

उन्होंने कहा कि पिछले महीने ही 17 जनऔषधि केंद्र खोले गए और आज उसी कड़ी में आठ नए केंद्र जोड़े जा रहे हैं। वर्षों से लंबित मांगों को पूरा करते हुए नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को पक्की नौकरी देकर हमने उन्हें सम्मान और स्थायित्व दिया है, स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Loving Newspoint? Download the app now