बैंगलोर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . सीसीबी पुलिस ने बेंगलुरु शहर में ड्रग्स बेचने वाले दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 7.80 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान केविन रोजर और थॉमस नवीद चीम के रूप में हुई है.
बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित दिल्ली और मुंबई से ड्रग्स लाकर तकनीकी विशेषज्ञों और छात्रों को बेचते थे. वे अज्ञात जगहों पर ड्रग्स के पैकेट छोड़ते थे, लोकेशन बताते थे और ऑनलाइन पैसे लेते थे. गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ बेंगलुरु सीसीबी और महादेवपुरा पुलिस स्टेशन में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों के पास से 3.8 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, एमडीएमए ब्राउन और सफेद ड्रग्स, 42 ग्राम वजन वाली 82 एक्स्टसी गोलियां, 23 किलोग्राम मारिजुआना और 482 ग्राम हाइड्रो मारिजुआना जब्त किया गया. दोनों बेंगलुरु के हेब्बागोडी में रह रहे थे.
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
अखिलेश यादव का नया सियासी प्लान, मिशन-27 में दलित वोटरों को साधने के लिए चली य गहरी चाल
Smriti Mandhana श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में बना सकती हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड, कोई नहीं कर सका है ऐसा कारनामा
सावधान! सेविंग अकाउंट में इतना कैश जमा किया तो आएगा टैक्स नोटिस
चीन में सामाजिक कल्याण कोष के निवेश पर प्रतिफल 8.1 प्रतिशत
केसरिया विधानसभा सीट: काफी दिलचस्प रहा है चुनावी मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी