जयपुर, 16 मई . राजस्थान में मई की तपती गर्मी के बीच अब मौसम करवट लेता नजर आ रहा है. प्रदेश में एक ओर जहां कई जिलों में लू का कहर जारी है, वहीं कुछ इलाकों में आंधी और बारिश ने राहत के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग ने 17 और 18 मई को प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी और बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले चार दिनों तक बीकानेर और श्रीगंगानगर क्षेत्रों में लू का असर बना रहेगा. ऐसे में लोगों को दोपहर के समय सावधानी बरतने और अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार 17 मई को अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश और मेघगर्जन की संभावना है. वहीं 18 मई को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा और प्रतापगढ़ में आंधी और बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
हालांकि, शुक्रवार को प्रदेश के किसी भी जिले में आंधी या बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. सभी जिलों में तेज गर्मी और लू का असर बना रहेगा.
इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया.
श्रीगंगानगर में 45.8 डिग्री के साथ इस सीजन का सबसे गर्म दिन मापा गया.
बीकानेर में 44.8 डिग्री, चूरू में 44.1, जैसलमेर में 44.9 और बाड़मेर में 44.2 डिग्री तापमान रहा.
जयपुर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री रहा, जहां गर्मी से राहत देने के लिए सड़कों पर एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया गया.
कोटा में 42.6 और जोधपुर में 42.5 डिग्री तापमान रहा.
सीकर, पिलानी, भीलवाड़ा, नागौर, बारां, झुंझुनूं, पाली और दौसा जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच मापा गया.
उदयपुर, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर ऐसे जिले रहे जहां गर्मी कुछ कम रही.
डूंगरपुर में 33.1 डिग्री के साथ सबसे कम तापमान मापा गया.
उदयपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री, जबकि चित्तौड़गढ़ में 42.3 डिग्री रहा.
गुरुवार को उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और सिरोही जैसे जिलों में दिनभर तेज धूप रही, लेकिन शाम होते-होते मौसम में बदलाव देखने को मिला. इन क्षेत्रों में धूलभरी हवाओं के साथ बादल छा गए और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई.
—————
/ रोहित
You may also like
नैनीताल में 147वां वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आयोजन
चूरू में प्रेम प्रसंग ने पार की सीमाएं! 2 बच्चों की मां 3 बच्चों के पिता पर हार बैठी दिल, फिर जो हुआ वो जानकर रह जाएंगे दंग
आईपीएल के बचे मैचों में डीसी से नहीं जुड़ेंगे स्टार्क और डुप्लेसी (लीड-1)
Indian stock market : वैश्विक संकेतों से प्रभावित भारतीय शेयर बाजार, निवेशकों में बढ़ी चिंता
गंगा पुत्र भीष्म का इकलौता मंदिर यहां है स्थित, लेकिन नहीं होती है उनकी पूजा