राजगढ़, 21 जून (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में क्रेशर संचालक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई, जिसके शरीर पर धारदार हथियार के चोट के निशान मिले है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन, समाजजन सहित बड़ी तादाद में लोग अस्पताल पहुंचे, तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, एसडीओपी, थानाप्रभारी सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचा।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात वार्ड क्रमांक 11 सुभाष चैक निवासी 45 वर्षीय मकसूद खिलजी लहुलुहान हालत में अपने क्रेशर पर पहुंचा और कुछ देर बाद बेहोश होकर गिर पड़ा। मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि मकसूद खिलजी ग्राम गादिया में क्रेशर प्लांट संचालित करता है। पुलिस अफसरों ने पुष्टि की है, मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के चोट के निशान मिले है, जिससे प्रथम दृष्ट्या में मामला हत्या का प्रतीत होता है वहीं मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। मृतक मकसूद के परिजनों ने मौत को सुनियोजित हत्या बताया है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
अपराधियों ने बंदूक की नोक पर की सात लाख की डकैती
आपदा मित्र के प्रशिक्षण में 3229 मास्टर ट्रेनर हुए तैयार : डीसी
अवैध वसूली के आरोप में सीसीएल के कर्मचारियों सहित चार को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
नदियों के उद्गम स्थल पर होती है अपूर्व ऊर्जा, प्राकृतिक धरोहरों को नष्ट करने का ख्याल मन में न लाएं : मंत्री पटेल
धरती आबा अभियान जनजातीय समुदाय को मुख्य धारा से जोडने का प्रयासः मंत्री प्रतिमा बागरी