मेदिनिपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दासपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात चांइपाट इलाके में अभियान चलाकर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लंबे समय से इस इलाके में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिल रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार रात दासपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी, सेकेंड ऑफिसर तरुण कुमार हाजरा, एसडीपीओ दुर्लभ सरकार और बीडीओ प्रवीर कुमार शीत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चांइपाट इलाके में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन आरोपितो —सामाट के जयमाल्य पाल, कलोड़ा के सौगत माइती, और यदुपुर के प्रसेंजीत जना को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशे का कफ सिरप बरामद किया है. अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से इलाके में अवैध कारोबार चला रहा था.
एसडीपीओ दुर्लभ सरकार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितो को Saturday को अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस इस तरह के मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

अरुण अमित तिग्गा को मिला बेस्ट पीएचडी अवार्ड

एसपी उत्तरी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

'वॉयस थ्रू द लेंस' प्रतियोगिता में ब्रह्मपुत्र की कहानियों की हुई प्रदर्शनी, संगीता मेधी की फिल्म सर्वश्रेष्ठ चुनी गई

झाड़फूंक के चक्कर में अधेड़ की हत्या, दो हत्यारोपित गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अवधारणा का पर्याय बना मनासा का सांदीपनि विद्यालय




