नई दिल्ली, 5 मई . रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन-2025 में शामिल होने के लिए भारत आएंगे. इस द्विपक्षीय वार्ता में दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी और सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा करेंगे.
इस वर्ष भारत की मेजबानी में होने वाले सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान औपचारिक रूप से आमंत्रित किया. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के भारत यात्रा के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
क्रेमलिन ने सोमवार को एक बयान जारी कर दोनों नेताओं की बातचीत से जुड़ी जानकारी दी. इसमें कहा गया, “भारतीय नेता ने रूस के राष्ट्रपति को पारंपरिक वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया. निमंत्रण को विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लिया गया.”
उल्लेखनीय है कि भारत-रूस शिखर सम्मेलन दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता है, जिसमें रणनीतिक साझेदारी, व्यापार, ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा होती है. 22वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन जुलाई 2024 में मॉस्को में आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भाग लिया था. इस शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं ने विशेष और विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और गहरा करने पर सहमति व्यक्त की. उन्होंने आतंकवाद और चरमपंथ की निंदा की और संयुक्त रूप से इसके खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया.
————
/ सुशील कुमार
You may also like
किस्मत की लकीरें बदल देता है 'चांदी' का छल्ला, भिखारी भी बन जाता है राजा, जाने इसे पहनने के लाभ 〥
आचार्य चाणक्य से जाने महिलाओं की 4 खास खूबीयां, इनके आगे पुरुष भी हो जाते हैं नतमस्तक 〥
उन्नी मुकुंदन ने सुपरहीरो फिल्म के निर्देशक बनने की घोषणा की
बारिश के कारण रद्द हुआ सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मैच
दिहाड़ी मजदूर के खाते में अचानक 100 करोड़ रुपये, जानें पूरा मामला