लापरवाही से जेई पर उठे सवाल
हमीरपुर, १ अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के कुरारा विकास क्षेत्र के भौली गांव में बुधवार दोपहर एक किसान के निजी नलकूप में आग लग गई. इस हादसे में 90 हस्ती पाइप, स्टार्टर, केबल समेत लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
पीड़ित किसान यशेंद्र उर्फ बलकरन सिंह ने बताया कि उनके नलकूप का ट्रांसफार्मर कुछ दिनों से खराब था और 11 हजार वोल्ट की सप्लाई दे रहा था. इस खराबी की वजह से पूर्व में लाइनमैन कामता को भी करंट लग चुका था. यशेंद्र का कहना है कि उन्होंने इसकी सूचना व्हाट्सऐप और फोन के माध्यम से कई बार जूनियर इंजीनियर (जेई) को दी, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. उनकी लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ. गनीमत रही कि घटना के समय नलकूप पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी. किसान का कहना है कि इस अग्निकांड में उन्हें लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि बिजली विभाग की लापरवाही की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. कुरारा थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि निजी नलकूप में आज आग लग गई थी. सूचना पर जांच कराई जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
पाकिस्तानी फौज का PoK में नरसंहार: खून से सनी गलियां-अंधाधुंध गोलीबारी-दर्जनों की मौत
Bareilly Arson: बरेली में उपद्रव की साजिश के तहत तौकीर रजा ने बाहर से बुलाए थे बदमाश!, सूत्रों के मुताबिक पुलिसकर्मियों की हत्या की कराई जानी थी हत्या
कुशीनगर में मुठभेड़ के बाद इनामी पशु तस्कर सुग्रीव कुशवाहा गिरफ्तार
बेटे ने पिता की पांचवीं शादी से गुस्से में आकर की हत्या, गोली मारकर ले ली जान!
आरएसएस प्रमुख का आर्थिक और सामाजिक विकास पर जोर, पर्यावरण संरक्षण पर दिए सुझाव