कानपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । निदेशक, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के दिये गये निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों द्वारा समय-समय पर पंचायत सहायक एकाउन्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के होने वाले रिक्त पदों पर रिक्ति की तिथि से दो माह के भीतर चयन एवं नियुक्ति की कार्यवाही पंचायती राज अनुभाग-3 के पूर्व निर्गत शासनादेश में प्राविधानित व्यवस्था के अनुसार किये जाए। यह निर्देश शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दिए।
डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक एकाउन्टेंट कम डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा कराया जाए। साथ ही 15 से 17 जुलाई तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अवधि 18 जुलाई से दो अगस्त तक है। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जाए। साथ ही तीन से आठ अगस्त तक ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार करना की भी जिम्मेदारी भी उन्ही की होगी।
ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाए। समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को उपलब्ध कराया जाए। नौ अगस्त से 16 अगस्त तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति की जाएगी। 17 से 23 अगस्त तक ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाए।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
दो साल की डिग्री पाएं, फिर 1.24 करोड़ सालाना कमाएं! अमेरिका में मिलेंगी ये टॉप-5 जॉब्स
मक्खी हर बार बैठते ही अपने हाथ क्यों मलती है? वजह जानोगे तो सोच बदल जाएगी '
दुनिया का सबसे महंगा पनीर बनता है जिस जानवर से वो सोच से भी है बाहर. कीमत सुनकर रोटी हाथ से गिर जाएगी '
ना भौंकता है, ना काटता है… फिर भी हर इंसान इस कुत्ते को दांतों से चबाता है! जानिए आखिर ये 'कुत्ता' है कौन '
ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं. ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल '