रांची, 28 मई . दक्षिण पश्चिम मानसून के झारखंड में पांच जून तक दस्तक देने की संभावना है. मॉनसून के अगले तीन-चार दिनों में पश्चिम बंगाल पहुंचने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
पश्चिम बंगाल में मॉनसून के पहुंचते ही दो-तीन दिनों के भीतर यह झारखंड में प्रवेश कर जाएगा.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तटीय इलाकों में निम्न दबाव के क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से पश्चिम बंगाल और झारखंड में अगले दो-तीन दिनों के भीतर भारी बारिश होने की आशंका है. हालांकि अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में मौसम की गतिविधि के आधार पर मॉनसून के आगे बढ़ने पर यह निर्भर करेगा.
वहीं बुधवार को रांची और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे बीच- बीच में धूप निकलने से गर्मी का एहसास हुआ. बारिश नहीं होने से उमस महसूस हुआ.
पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश हजारीबाग के कोनार में 65.4 मिमी रिकॉर्ड की गई.
बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री, जमशेदपुर में 34.3, डालटेनगंज में 35.2, बोकारो में 34.2 और चाईबासा में तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
चीन ने एआई क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए चार पहलों का प्रस्ताव रखा
पनामा के नेताओं और अन्य दिग्गज हस्तियों ने आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई का किया समर्थन
2025 में चीन में पवन ऊर्जा और फोटोवोल्टिक बिजली उत्पादन स्थापित क्षमता 28 करोड़ किलोवाट बढ़ने की उम्मीद
न्यायपालिका में जनशक्ति: क्या आम नागरिक करेंगे न्यायाधीशों का चयन?
चीन के थ्येनवन-2 ग्रह डिटेक्टर का सफल प्रक्षेपण