जींद, 10 मई . गांव किशनपुरा में भाभी की चाकू मार कर हत्या करने के आरोपित देवर को पुलिस ने काबू किया है. गिरफ्तार देवर हुकुमचंद ने घरेलू कलह के चलते अपनी ही भाभी की हत्या की थी. पुलिस ने हुकुमचंद को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है. शनिवार को जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गत आठ मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव किशनपुरा निवासी सुनीता को मृत हालात में नागरिक अस्पताल लाया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम शव गृह के पास पहुंची जहां पर बेटे रोहित ने पुलिस को बताया कि
वह और उसकी माता सुनीता घर पर थे और उनके पिता व उसके भाई दुकान पर शहर जींद गए हुए थे. उसके चाचा हुकुमचंद ने दिन में शराब पी रखी थी. उसकी माता, उसकी बहन से मिलने के लिए अपने घर से जा रही थी, जब उसकी माता गली में उनके घर के कोने के पास पहुंची तो उसके चाचा हुकुमचंद ने एकदम चाकू से उसकी माता पर हमला कर दिया और उसने अपनी माता को बचाना चाहा तो उसके चाचा ने उसके सामने ही उसकी माता सुनीता को उसके हाथ में लिया हुए चाकू से छाती पर कई वार किए.
घटना के बार हुकुमचंद फरार हो गया. रोहित की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुकुमचंद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि उसने अपनी भाभी की घरेलू कलह के चलते हत्या की है. शनिवार को उसे अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
Asaduddin Owaisi: अमेरिकी राष्ट्रपति के बजाय पीएम मोदी युद्ध विराम की घोषणा करते...असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर क्या कहा?
भारत-पाकिस्तान सीज़फ़ायर: इंदिरा गांधी पर क्यों छिड़ी चर्चा?
खाटूश्याम-जीणमाता में संदिग्ध दिखे तो तुरंत दें सूचना, जानिए क्या है अलर्ट का अपडेट
भारत के खिलाफ पाकिस्तान इस्तेमाल कर रहा जो तुर्की के ड्रोन, उन्हें कौन बनाता है?
वाराणसी: हुकुलगंज में कर्जदारों के दबाब से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाई