श्रीनगर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रमुख सड़कें लगातार पाँचवें दिन भी बंद रहने के कारण रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को जम्मू में देश के अन्य हिस्सों से फसे पर्यटकों और यात्रियों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है।
एक अधिकारी ने बताया कि पहली विशेष ट्रेन जम्मू से डीएडीएन (महू) तक चलेगी जो लुधियाना, नई दिल्ली, ग्वालियर और भोपाल में रुकेगी।
अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक कोच, सेकंड एसी के दो कोच, थर्ड एसी के चार कोच, थर्ड एसी इकोनॉमी के दो कोच, स्लीपर क्लास के छह कोच और जनरल क्लास के चार कोच होंगे। अधिकारी ने यह भी बताया कि ट्रेन आज दोपहर 3ः00 बजे जम्मू से रवाना होगी।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश के कारण हुए कई भूस्खलनों से हुई व्यापक सड़क क्षति के कारण शनिवार को लगातार पाँचवें दिन भी बंद है।
इस महत्वपूर्ण मार्ग को फिर से खोलने के लिए युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य जारी है और कर्मचारियों व मशीनों को तैनात किया गया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
तवे में मक्खन की तरह पिघलने लगेगा हार्ट में जमा ब्लॉकेज, ये पांच घरेलू उपाय आएंगे काम`
जब सोशल मीडिया पर उड़ी डोनाल्ड ट्रंप के निधन की अफवाह, जानिए क्या थी हकीकत
बिग बॉस सीज़न 19: अपने नए अंदाज़ में हो चुका है शुरू, जानिए कितना बदल गया शो
31 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पाइल्स के दर्द का ये है रामबाण उपाय, आचार्य बालकृष्ण ने बताया तरीका`