रायपुर 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chhattisgarh के Chief Minister विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दीपावली और गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व प्रकाश, सत्य और सद्भाव का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि दीपावली का यह पावन पर्व अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य और नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि दीपों का यह उत्सव हमारे जीवन में नई ऊर्जा, नई चेतना और आशा का संचार करता है. Chief Minister ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे दीपावली को स्वदेशी भावना के साथ, पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए मनाएं और एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनकर समाज में प्रेम और सौहार्द का संदेश फैलाएं.
Chief Minister साय ने गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व प्रकृति, पशुधन और पर्यावरण के प्रति हमारी श्रद्धा और आभार का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा हमें यह सिखाती है कि प्रकृति का संरक्षण ही समृद्धि का आधार है. Chief Minister ने विश्वास व्यक्त किया कि दीपावली और गोवर्धन पूजा का यह पावन अवसर Chhattisgarh राज्य में खुशहाली, समृद्धि और विकास की नई रोशनी लेकर आएगा तथा हर घर में आनंद, शांति और उजाला फैलाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
महंत स्वामी महाराज का दिव्य दीपावली संदेश-'सच्चा प्रकाश आत्मा का जागरण है'
भारत के खिलाफ वनडे में निकाले विकेट, पूरी एशेज सीरीज खेलना चाहते हैं हेजलवुड
अगले 48 घंटों में मौसम का कहर! इन राज्यों में मूसलाधार बारिश और तूफान की चेतावनी
धन के लिए पुरुषों के वास्तु टिप्स: क्या करें और क्या न करें
दिवाली पर लक्ष्मी जी की आरती: धन और समृद्धि का आह्वान