नई दिल्ली, 16 अप्रैल . पेरू के लीमा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सुरुचि इंदर सिंह ने स्वर्ण और मनु भाकर ने रजत पदक अपने नाम किया. वहीं, पुरुष वर्ग में सौरभ चौधरी ने कांस्य पदक जीतकर लंबे समय बाद वापसी की.
18 वर्षीय सुरुचि ने मनु को 1.3 अंकों से हराया
सुरुचि इंदर सिंह ने चयन दौर (क्वालिफिकेशन राउंड) में 582 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि मनु भाकर ने 578 अंकों के साथ अंतिम आठ (फाइनल-8) में जगह बनाई.
फाइनल मुकाबले में सुरुचि ने बेहतरीन निशानेबाजी करते हुए 243.6 अंक अर्जित किए और अपनी अनुभवी साथी निशानेबाज मनु भाकर (242.3) को 1.3 अंकों से पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया.
सौरभ चौधरी ने 2022 के बाद जीता पहला व्यक्तिगत पदक
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सौरभ चौधरी ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने चयन दौर में 578 अंक बनाकर सातवें स्थान के साथ अंतिम आठ में जगह बनाई.
फाइनल में सौरभ ने जोरदार शुरुआत की और शुरुआती दौर के बाद दूसरे स्थान पर थे. हालांकि, चीन के हु काई ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 246.4 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता. ब्राज़ील के फेलिप अल्मेडा वू ने 241.0 अंक बनाकर रजत पदक हासिल किया. सौरभ ने 219.1 अंक बनाकर कांस्य पदक प्राप्त किया.
वरुण तोमर और अन्य भारतीय निशानेबाज़ों का प्रदर्शन
अंतिम आठ में पहुंचे एक अन्य भारतीय वरुण तोमर ने 198.1 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया.
चयन दौर में आकाश भारद्वाज ने तीसरे सर्वश्रेष्ठ 583 अंक बनाए, लेकिन वह रैंकिंग अंक हेतु (आरपीओ) के अंतर्गत खेल रहे थे, इसलिए पदक स्पर्धा में भाग नहीं ले सके.
रविंदर सिंह (574) और अमित शर्मा (आरपीओ, 573) ने क्रमश: 12वें और 16वें स्थान पर स्थान प्राप्त किया.
—————
दुबे
You may also like
Jokes: पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला..
इस चीज के आटे का सेवन करने से 10 गुना बढ़ जाएगी ताकत, विराट कोहली भी दे चुके हैं सलाह ☉
युजी चहल ने स्पिन से किया वार, तो रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने इंस्टा स्टोरी के जरिए स्पिनर पर बरसाया प्यार
इस बीमारी में भूलकर भी न करें मखाना का सेवन, वरना जहर की तरह करेगा काम, जानिए किन-किन लोगों को रहना चाहिए इससे सावधान ☉
यह मेरे आईपीएल कोचिंग करियर की सबसे बड़ी जीत : पोंटिंग