भागलपुर, 24 अप्रैल . जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित एक निजी लॉज में ठहरे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है. वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है. वह बीते कुछ समय से भागलपुर में जलेबी का ठेला लगाया करता था. गुरुवार सुबह जब घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि युवक के आत्महत्या किए जाने से पहले एक युवती मिलने लॉज में आई थी. लॉज मालिक ने बताया कि यह युवती बीते तीन दिनों में चार बार युवक से मिलने आ चुकी थी. युवती शाहकुंड क्षेत्र की निवासी है. पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग की आशंका जता रही है. हालांकि अभी तक आत्महत्या के पीछे की वजह को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिले हैं. लॉज मालिक का भी कहना है कि दोनों के बीच नजदीकी संबंध थे.
ललमटिया थाना की पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. मृतक की पूर्ण पहचान की जा रही है और युवती से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
RC उपाध्याय के डांस ने फिर मचाया तहलका! 'टोक लाग जा' पर लटकों-झटकों से फैंस हुए दीवाने
इन 4 अक्षर के नाम वाले लोग होते हैं बहुत भाग्यशाली, उन पर हमेशा बनी रहती है कुबेर की कृपा. पैसों की कभी नहीं होती कमी ♩
बिहार की धरती से आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री का बयान राष्ट्रीय पुरुषार्थ को दिखाता है : नीरज कुमार
आज सूर्य का सबसे प्रिय दिन है, इन 5 राशियों पर भगवान शिव की कृपा होगी।…
गांव में आई बाढ़, सब भागने लगे, भक्त नहीं गया, बोला भगवान मुझे बचाएंगे, जाने फिर क्या हुआ‟ ♩