कैथल, 11 अप्रैल . पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में शिक्षा व खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में खेल विभाग की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों के उभरते खिलाडिय़ों को निखारने के लिए पूंडरी हलके में सरकारी शिक्षण संस्थानों और ग्राम पंचायतों को कुल 26 खेल नर्सरियां प्रदान की हैं. इससे युवा प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और वे अपनी प्रतिभा का संवार कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे.
खेल नर्सरियां प्रदान करने पर विधायक जांबा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा खेल मंत्री गौरव गौतम का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यालय की ओर से पत्र जारी हुआ है. इस पत्र में हरियाणा प्रदेश में खोली गई खेल नर्सरी का जिक्र किया गया है. खेल विभाग की ओर से पंचायतों और सरकारी स्कूलों में खेल नर्सरियां खोली गई हैं. इनमें कबड्डी, जूडो, हॉकी, एथलेटिक्स, फुटबाल, वालीबाल, बॉक्सिंग, हैंडबॉल आदि खेल नर्सरी शामिल हैं.
विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ी सुविधाओं और योग्य प्रशिक्षकों के अभाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने खिलाडिय़ों को निखारने के लिए खेल नर्सरी आबंटित की हैं. खेल नर्सरी से निश्चित तौर पर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलेगा और भविष्य के चैंपियन तैयार करने में मील का पत्थर साबित होगा. हमारा प्रयास रहेगा कि इन खेल नर्सरियों के माध्यम से खेलों को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाए और हर युवा को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर पर मिले. उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे खेलों की ओर अग्रसर हों, जिससे आपका शरीर तो स्वस्थ रहेगा ही साथ में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेकर अपने साथ साथ अपने गांव व प्रदेश का नाम भी रोशन कर सकते हो.
पुंडरी के इन सरकारी स्कूलों में अलॉट हुई खेल नर्सरियां
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाई में कबड्डी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाई में कबड्डी ग्राम पंचायत पाई में कबड्डी, राजकीय उच्च विद्यालय हजवाना में जूडो, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय हाबड़ी में हॉकी, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हाबड़ी में हॉकी, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हाबड़ी में तलवारबाजी, राजकीय उच्च विद्यालय सांच में एथलेटिक्स, राजकीय उच्च विद्यालय सिरसल में वॉलीबॉल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसल में वॉलीबॉल, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी में फुटबॉल. ग्राम पंचायत पबनावा में वॉलीबॉल, राजकीय उच्च विद्यालय में पिलनी में कबड्डी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर में फुटबॉल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी में वॉलीबॉल, राजकीय उच्च विद्यालय चुहडमाजरा में वॉलीबॉल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाणा में बाक्सिंग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टीक में हैंडबॉल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरल में हैंडबॉल, शहीद विकास भारद्वाज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोट बंदराना में वॉलीबॉल, राजकीय उच्च विद्यालय कौल में वॉलीबॉल आदि.
—————
/ मनोज वर्मा
You may also like
आतिशी के आरोप पर कपिल मिश्रा का जवाब, 'आप असफल और कामचोर सीएम हुईं साबित'
सर्वाइकल कैंसर के मरीज़ों के लिए वरदान साबित हो सकता है ये नया ब्लड टेस्ट
युक्ता मुखी: मिस वर्ल्ड से बॉलीवुड की असफलता तक का सफर
हरियाणा विधानसभा सत्र में बेरोजगार युवाओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणा
नई शिक्षा नीति पर विद्यार्थियों की राय लेना जरूरी : कुलपति