मुरादाबाद, 12 अप्रैल . तीन दिन पूर्व अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर में सवार तीन युवकों ने एक महिला यात्री के बैग की चेन खोलकर जेवर निकाल लिए थे. शनिवार को जीआरपी ने टिकट लेकर यात्रा करने वाले इस हमसफर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि नौ अप्रैल को अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर में सवार एक महिला यात्री मुरादाबाद आ रही थी. अलीगढ़ से तीन आरोपित युवक मुस्तफा उर्फ कलवा, बाबू, उस्मान जनरल टिकट लेकर अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर में अलीगढ़ से चढ़े थे. महिला यात्री के गहने देखकर उन्होंने भांप लिया कि पर्स में और भी कीमती गहने होंगे. उसके नजदीक वाली दो सीटों पर तीनों अलग-अलग बैठ गए. मौका लगते ही महिला के बैग की चेन खोली और जेवर निकाल लिए. इसमें गले के हार की टूटी चेन, लाकेट व एक कंगन था.
शनिवार को जीआरपी ने टिकट लेकर यात्रा करने वाले इस हमसफर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपित मुस्तफा उर्फ कलवा, बाबू, उस्मान और
उनके साथी मिलकर ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. यह हमसफर गैंग ट्रेनों में टिकट लेकर यात्री बनकर सफर करता है और मौका लगते ही यात्रियों के गहने और कैश चोरी कर लेता है.
इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने आगे बताया कि बीती 23 फरवरी को इस हमसफर गैंग ने जननायक एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच से महिला यात्री का बैग काटकर 25 हजार रुपये व कुछ आर्टिफिशियल ज्वेलरी चुरा ली. उससे पहले 30 जनवरी को बनारस से नई दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में एक महिला यात्री का छोटा हैंड बैग चोरी किया. इसमें सैमसंग कंपनी का मोबाइल, सोने की चेन, 1500 रुपये कैश था. यह घटनाएं जीआरपी थाने में दर्ज हैं. आरोपित मुस्तफा उर्फ कलवा और बाबू थाना पाकबड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपी उस्मान उर्फ बकरी संभल जिले के थाना असमोली क्षेत्र का रहने वाला है.जीआरपी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है, गैंगस्टर लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
5 साल बाद दुनियाभर में होगा मुसलमानों का बोलबाला, भारत में भी बढ़ेगी मुसलमानों की आबादी, हिन्दुओं का क्या होगा हाल यहाँ जानिए ㆁ
चाणक्य नीति: पत्नी को भूल कर भी न बताएं ये 4 बातें, वरना गृहस्थ जीवन का हो सकता है सत्यानाश ㆁ
बाबा के चक्कर में ऐसा फंसा हीरा कारोबारी का परिवार: अब जिंदा रहने के लिए देने होंगे 1 करोड़ ㆁ
भविष्यवाणी : इस दिन उपवास करने के होते है फायदे, देव सेनापति मंगल का आप पर होता है असर
Aaj Ka Panchang, 13 April 2025 : आज वैशाख कृष्ण प्रतिपदा तिथि,जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय