संभल, 7 अप्रैल . पांच माह पूर्व हुई संभल हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क आठ अप्रैल (मंगलवार) को एसआईटी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराएंगे. सांसद पर आरोप है कि उन्होंन भड़काऊ बयान देकर लोगों को हिंसा के लिए उकसाया. उधर सांसद द्वारा बयान दर्ज कराने के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट रहेगा.
संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सोमवार को बताया कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने आठ अप्रैल को एसआईटी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने की बात कही थी. यह भी कहा था कि वह विवेचना में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. पूर्व में एसआईटी ने सांसद के दिल्ली स्थित आवास पर नोटिस तामील कराया था.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 नवम्बर 2024 को संभल की विवादित जामा मस्जिद सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था. इस मामले में दर्ज मुकदमे में सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सदर विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल नामजद आरोपी हैं. साथ ही अन्य अज्ञात आरोपी भी बनाए गए थे. इस मुकदमे में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली आदि की भूमिका प्रकाश में आई तो उनकी गिरफ्तारी की गई थी. सदर जफर अली के खिलाफ बवाल की साजिश ने गंभीर अपराध में झूठे बयान देने के मामले में सबूत मिले थे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
बुराइयों की जड़ मानी जाने वाली शराब को आखिर सेना के जवानो को पिने की छूट क्यों दी जाती है? यहाँ मिलेगा सही जवाब ⁃⁃
उत्तर प्रदेश के युवा किसान अभिषेक झोपड़ी में मशरूम की खेती कर कमा रहे लाखों, जाने झोपड़ी में मशरूम उगाने का तरीका' ⁃⁃
48 पैसे से 69 पैसे के 10 पेनी शेयर, चिल्लर लगाकर बने अमीर, मिलेगा 1700% तक का रिटर्न ⁃⁃
10 हजार रु के खर्चे में खेत में लग जाएगा ड्रिप सिस्टम, कम पानी में होगी खेती, खरपतवार की समस्या भी खत्म, 80% तक सब्सिडी दे रही सरकार、 ⁃⁃
Tenant Rights : क्या एग्रीमेंट से भी ज्यादा किराया ले सकते हैं मकान मालिक, किराएदार जान ले अपने अधिकार ⁃⁃