– रात में प्रदेश के कई शहरों में पारा लुढ़का
भोपाल, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) . उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद Madhya Pradesh में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत आधा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग ने आज Monday को 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, Himachal Pradesh और Uttarakhand में हो रही बर्फबारी के कारण उत्तरी हवाएं सीधे Madhya Pradesh की ओर बढ़ रही हैं, जिससे तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. बीते sunday को प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. पिछले दो दिन में भोपाल, राजगढ़, सीहोर, इंदौर और शाजापुर में तीव्र शीतलहर का प्रभाव रहा, जबकि रीवा, शहडोल और जबलपुर में भी शीतलहर चली. Monday को भोपाल, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, देवास, उज्जैन, शाजापुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, मैहर, कटनी, जबलपुर, उमरिया और शहडोल में शीतलहर का अलर्ट है.
शाजापुर सबसे ठंडा जिला
शाजापुर इस समय सबसे ठंडा जिला रहा. भोपाल में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो नवंबर माह के पिछले 10 साल का सबसे कम आंकड़ा है. इंदौर में पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरा, जो नवंबर में पिछले 25 वर्षों की सबसे सर्द रात रही. 1938 में यहां नवंबर माह का ऐतिहासिक रिकॉर्ड 5.6 डिग्री दर्ज हुआ था. इसी तरह राजगढ़ में भी तापमान 7 डिग्री तक लुढ़का. उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सीहोर में भी ठंड ने असर दिखाया. उज्जैन में 10.5 डिग्री, ग्वालियर में 10.7 और जबलपुर में 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
Saturday -sunday की रात में प्रदेश के कई शहरों में पारा रिकॉर्ड लुढ़का. प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में बाकी शहरों से ठंड का असर कम है. यहां पारा 15 डिग्री रहा. सीहोर में 8.5 डिग्री, उमरिया में 9.5 डिग्री, मलाजखंड में 9.6 डिग्री और रीवा में 9.9 डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह छिंदवाड़ा में 10 डिग्री, नौगांव में 10.5 डिग्री, मंडला में 10.6 डिग्री, बैतूल में 10.8 डिग्री, गुना, दमोह-शिवपुरी में 11 डिग्री, सागर में 11.5 डिग्री, धार में 11.6 डिग्री, टीकमगढ़-सतना में 11.8 डिग्री, रतलाम में 12.2 डिग्री, दतिया में 12.5 डिग्री, श्योपुर में 12.6 डिग्री, खजुराहो में 13 डिग्री, खंडवा, सीधी-नरसिंहपुर में 13.4 डिग्री, नर्मदापुरम में 13.7 डिग्री और खरगोन में पारा 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ठंड नवंबर के शुरुआती दौर के लिए असामान्य है. आने वाले दिनों में कोहरे की स्थिति भी बढ़ सकती है, खासकर देर रात और सुबह के समय. दिन के तापमान में भी ठंडक घुलने लगी है. sunday को अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like

हांगकांग सिक्सेस जीतकर भी ट्रोल हो रहा पाकिस्तान, फैंस बोले असली क्रिकेट पर दो ध्यान

पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ T20I Tri-Series के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान, ये धाकड़ गेंदबाज हुआ बाहर

दिल्ली में लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, अब तक क्या पता चला है

जींस 200 रुपये में, टॉप 100 रुपयेˈ का! दिल्ली के ये 4 बाजार नहीं, लड़कियों के लिए 'जन्नत' हैं.﹒

नेपाल के मधेश में भड़की हिंसा, जनकपुरधाम के सीएम ऑफिस में जमकर तोड़फोड़, सड़कों पर आगजनी




