खड़गपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए खड़गपुर रेल मंडल ने यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं. मंडल ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाकर नियमित ट्रेनों पर दबाव कम किया है, जबकि शालीमार और संतरागाछी स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया, बैठने की सुविधा, पेयजल और पंखों की व्यवस्था की गई है.
डीआरएम ललित मोहन पांडे ने स्टेशनों का निरीक्षण कर भीड़ प्रबंधन और प्रवेश-निकास द्वारों की तैयारियों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान यात्रियों से “अमृत संवाद” कार्यक्रम के तहत बातचीत भी की गई, जिसमें यात्रियों ने रेल की तैयारियों की सराहना की.
अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) मनीषा गोयल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि खड़गपुर मंडल ने त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
अधिकारियों ने बताया कि आरपीएफ और वाणिज्यिक स्टाफ सक्रिय रूप से कतार और भीड़ का प्रबंधन कर रहे हैं और यात्रियों को ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान की जानकारी नियमित जनघोषणाओं के माध्यम से दी जा रही है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे त्योहार विशेष ट्रेनों का लाभ उठाकर सुरक्षित और सुखद यात्रा करें.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
CWC 2025: टैमी ब्यूमोंट की शानदार पारी के चलते इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 245 रन का लक्ष्य
रावलपिंडी टेस्ट: दूसरी पारी में पाकिस्तान का शीर्ष क्रम फ्लॉप, दक्षिण अफ्रीका की पकड़ हुई मजबूत
दिल्ली पुलिस का विशेष अभियान : दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, हथियार और मोबाइल बरामद
आगरा की ये हिंदू लड़की कश्मीर से लौटी तो हिजाब वाली` हो गई और 'गणेश भगवान को सूंड़ वाला देवता' बताने लगी फिर हुआ चौंकाऊ खुलासा..
लंका प्रीमियर लीग 2025 स्थगित, श्रीलंका क्रिकेट ने बताई वजह