रांची, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । अग्रवाल सभा रांची की महिला समिति की ओर से आगामी नौ जुलाई से 11 जुलाई तक भव्य सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन महाराजा अग्रसेन भवन में किया जाएगा, जिसमें खासतौर पर महिलाओं के लिए मेले का आयोजन होगा।
यह जानकारी सभा के संजय कुमार ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत सावन के रंग और रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों में राखी, परिधान, आभूषण, सजावटी वस्तुएं, फूड स्टॉल सहित कई आकर्षण शामिल होंगे।
आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को सांस्कृतिक और पारंपरिक माहौल में जोड़ना है, साथ ही स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मनोरंजक प्रतियोगिताएं और उपहार वितरण भी किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
वृद्धा पेंशन योजना को लेकर 11 जुलाई को विशेष कार्यक्रम
जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में राशन व दवाईयां की उपलब्धता जरूरी : कलेक्टर
गन्नौर नगर पालिका के 50-50 लाख के टेंडर फ्रीज, विकास कार्य अटके
सोनीपत डिपो को मिली चार नई बसें, 150 के करीब पहुंचा बेड़ा
सहकारी समितियां बनेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ : मंत्री धन सिंह रावत