पूर्वी सिंहभूम, 07 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम जिला के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हनुमान वाटिका मंदिर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर महावीर झंडा स्थल के पास प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. इसके साथ ही कई महावीर झंडे भी गायब पाए गए. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि एक वर्ष पूर्व भी हनुमान वाटिका मंदिर के पास इसी तरह से मांस का टुकड़ा फेंका गया था. इसके बाद मंदिर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन उनकी रेंज मात्र 100 मीटर तक ही है. संभवतः इसी कारण असामाजिक तत्वों ने मंदिर से थोड़ी दूर सड़क किनारे लगे महावीर झंडे के पास मांस का टुकड़ा फेंका.
घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया. देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई, जिससे स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और बाजार भी बंद हो गया. हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मो. अमीर हमजा ने तत्काल मांस को जब्त कर थाना ले गए. अंचलाधिकारी समीर कच्छप भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष की घटना की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है और न ही किसी दोषी की गिरफ्तारी हुई है. यह प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है, जिससे असामाजिक तत्वों को और अधिक बढ़ावा मिल रहा है.
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
अन्नू कपूर अमेरिका में करेंगे 'अंताक्षरी का सुहाना सफर' के 6 शो
आसाराम बापू को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत, 30 जून तक बढ़ाई अंतरिम जमानत
'सिल्क सिटी' के लोगों के लिए 'पीएम मुद्रा योजना' मददगार, व्यापार से बन रहे सशक्त
07 अप्रैल को गुलाब के फूलों की तरह खिल उठेगा इन राशियों का भाग्य
SIP में सिर्फ 500 रुपये करें निवेश, फिर कुछ सालों बाद सिर्फ ब्याज से होगी 3,79,574 रुपये की इनकम, जानिए पूरा गणित' ⁃⁃