Next Story
Newszop

मानव कल्याण एवं व्यसन मुक्त जीवन का दिया संदेश

Send Push

धौलपुर, 13 अप्रैल . मानव कल्याण एवं व्यसन मुक्त जीवन का दिया संदेश

दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा धौलपुर पहुंची

धौलपुर. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित की जा रही दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा धौलपुर पहुंच गई है. कलश रथ यात्रा का धौलपुर जिले में विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर भ्रमण कराकर लोगों को व्यसन मुक्ति जीवन का संदेश दिया जा रहा है. गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया की शांतिकुंज हरिद्वार से 2400 तीर्थ के जल एवं रज से युक्त बीते करीब 98 वर्षों से प्रज्वलित अखंड ज्योति से सुसज्जित ज्योति कलश यात्रा रथ धौलपुर आया है. दिव्य ज्योति कलश रथ का भ्रमण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कराया जा रहा है.

गायत्री परिवार के पूर्व मुख्य ट्रस्टी नत्थीलाल शर्मा ने बताया कि अखंड दीप की प्राकट्य शताब्दी एवं वंदनीय माताजी भगवती देवी के जन शताब्दी वर्ष 2026 के उपलक्ष में दिव्या ज्योति कलश रथ यात्रा आयोजित की जा रही है. कलश यात्रा का उद्देश्य लोगों को व्यसन मुक्त जीवन जीने तथा लोगों में देवत्व उत्पन्न करना है. इसके साथ ही विश्व शांति, पर्यावरण संरक्षण तथा मानव कल्याण के लिए भी यह आयोजन समर्पित है.

गायत्री परिवार एवं दिव्य ज्योति कलश यात्रा के जिला समन्वयक कैलाश चंद तोमर ने बताया कि दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा 3 अप्रैल को धौलपुर जिले की सीमा में पहुँची, जहां श्रद्धालुओं ने दिव्य ज्योति के दर्शन कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की. तोमर ने बताया कि अखंड दीपक जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारी के लिए शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से देशभर में ज्योति कलश यात्रा निकाली जा रही है. इसका उद्देश्य आध्यात्म के विचारों को घर- घर पहुंचाना है. करीब डेढ़ महीने तक कलश यात्रा धौलपुर में रहेगी. दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जा रही है. जहां गायत्री शक्तिपीठ धौलपुर मंदिर के पुजारी द्वारिका प्रसाद,सहायक मुख्य ट्रस्टी धीरसिंह जादोन, श्यामसुंदर शर्मा, प्रतिभा गुप्ता एवं राजेंद्र अग्रवाल सहित अन्य पर गायत्री परिजन तथा श्रद्धालुओं द्वारा कलश पूजन तथा दीप यज्ञ समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं.

—————

/ प्रदीप

Loving Newspoint? Download the app now