पटना , 07 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच आज देश भर में हवाई हमले की स्थिति में खुद को बचाव की तैयारी के लिए मॉक ड्रिल (रिहर्सल) का आयोजन किया गया . बिहार के 6 जिलों में मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. शाम 6.58 बजते ही शहरी क्षेत्रों में हमले की चेतावनी देते हुए सायरन बजाए गए.
सायरन बजते ही पटना, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और बेगूसराय में बिजली काट दी गई. 7 बजकर 10 मिनट तक पावर कट रहा. इस दौरान लोगों से घर-दुकानों में इन्वर्टर से भी लाइट न जलाने की अपील की गई थी. सड़क पर वाहनों को रुकवाकर उनकी लाइटें बंद करवाई गई . पटना के महावीर मंदिर की लाइट आधा घंटा पहले ही बंद कर दी गई थी.
बिहार की औद्योगिक नगरी बेगूसराय में मॉक ड्रिल के तहत शहर में 10 मिनट तक ब्लैकआउट रहा. सायरन बजने के बाद शहर की बिजली काट दी गई. लोगों ने भी अपने घरों की इन्वर्टर से लाइट बंद कर दी.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश के ठिकानों पर जबरदस्त बमबाजी की. भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया. इस हमले में आतंकवादियों के 9 ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो गए. भारत ने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद की.
—————
/ गोविंद चौधरी
You may also like
बस 10 दिन शराबी को यह खिलाएं, और उसकी शराब की लत खत्म हो जाएगी। ˠ
विराट कोहली के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका, IPL इतिहास में एक क्रिकेटर ही कर पाया है ऐसा
भारत में नियोक्ताओं को 'रोल को रिडिजाइन' करने की रणनीति पर करना होगा काम: स्टडी
भारत को आंख दिखाने वालों को हम शांत करने में ज्यादा समय नहीं लगाते : मनोज झा
'ऑपरेशन सिंदूर' नाम पीड़ितों के दर्द का प्रतीक, आतंकियों को दिया कड़ा संदेश: अंबादास दानवे