हल्द्वानी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा निर्बल वर्ग मेहनती लोगों संग दिवाली मिलन का कार्यक्रम *माँ जगदम्बा बैंक्विट हाल* नहर कवरिंग मुखानी रोड पर बड़े ही धूम धाम से संपन्न हुआ.
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष नवीन पन्त द्वारा की गई, अतिथि के रूप में सीए सरोज आनंद जोश की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन सचिव ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा किया गया, जैसा कि सभी को विधित है कि सारथी फाउंडेशन हर वर्ष दिवाली से पहले मेहनती एवं निर्बल वर्ग के संग दिवाली कार्यक्रम का आयोजन करता आया है इसी सिलसिले मै आज सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा परिवारों को दिवाली की मिठाई, खिले, खिलोने, बिस्कुट, नमकीन, चॉकलेट, जूस, मोमबत्ती, दिये आदि का वितरण मां जगदम्बा बैंक्विट हाल नहर कवरिंग रोड पर किया गया.
संस्था अध्यक्ष नवीन पन्त ने दिवाली उत्सव के वितरण कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि संस्था का उद्देश्य मेहनती और निर्बल वर्ग के परिवारो को आगे लाकर समाज में सम्मान देना और छोटी छोटी खुशियां उत्सवों के माध्यम से बांटना संस्था का लक्ष्य है उसी प्रयासों को करने का प्रयास संस्था के सदस्यों द्वारा सारथी फाउंडेशन समिति कर रही है जो निरंतर जारी रहेगा.
अतिथि सी,ए सरोज आनंद जोशी जी ने सारथी फाउंडेशन समिति के सभी सदस्यों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वह सारथी के साथ समाजसेवा में सदा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और संस्था को उनके द्वारा हर तरह का सहयोग सदा मिलता रहेगा.
संस्था के संरक्षक योगेश चन्द्र पाण्डे एवं गिरीश लोहनी ने वितरण कार्यक्रम में कहा कि संस्था और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य करें यह हम सबका संकल्प है बगैर रूकें बगैर थके चलना ही सारथी फाउंडेशन समिति की एक अलग पहचान है |
दिवाली वितरण कार्यक्रम में आये हुए मेहनती एवं निर्बल वर्ग के लोगों के साथ संस्था के सदस्यों द्वारा बातचीत कर सभी को मिठाई खिलाकर सभी सदस्यों द्वारा वितरण कार्य किया गया, संस्था द्वारा 19 मेहनती परिवारो के सदस्यों को वितरण कर दिवाली की बधाईयां दी गई|
आज के कार्यक्रम मै संस्था अध्यक्ष नवीन पंत, सचिव ज्ञानेद्र जोशी, कोषाध्यक्ष कमल जोशी, संरक्षक योगेश चन्द्र पांडे, गिरीश लोहनी, डा जाकिर हुसैन, मीडिया प्रभारी केतन जायसवाल, संस्था उपाध्यक्ष हेमा जोशी आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like
क्रिकेटरों की मौत पर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ जिस टूर्नामेंट को लात मारी उसका शेड्यूल क्या था? यहां जानिए सब कुछ
डायमंड हार्बर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 1,000 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे किए जब्त
धनतेरस पर क्या आज बैंक रहेंगे बंद? जानिए दिवाली की छुट्टियों की पूरी लिस्ट!
Jokes: पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी..डाक्टर ने कहा “ इनको अच्छा खाना दो,हमेशा खुश रखो, पढ़ें आगे..
धनतेरस पर करें ये जादुई उपाय, मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन, कर्ज से मिलेगी आजादी!