धमतरी, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ मध्याह भोजन एकता यूनियन सीटू के सदस्यों ने गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन कर युक्तियुक्तकरण एवं 50 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने की मांग की है। सदस्यों ने मंच से जमकर शासन विरोधी नारे लगाए।
सीटू के समीर कुरैशी एवं अनसुइया कंडरा ने बताया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोईया एवं सहायिकाओं को मात्र 2000 रुपये के अल्प मानदेय में परिवार चलाना पड़ रहा है लेकिन राज्य शासन चुनाव पूर्व किये गये 50 प्रतिशत मानदेय बढ़ोतरी के वादे को भूल चुकी है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा धमतरी जिला सहित कुल 10,463 शालाओं का युक्युक्तिकरण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन मजदूर एकता यूनियन की जिला समिति के निर्णय अनुसार नौ जुलाई तक विरोध सप्ताह के रूप में हड़ताल का आव्हान किया गया है। तीन जुलाई से आठ जुलाई तक धमतरी जिले की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के रसोईया एवं सहायिकाएं संकुल स्तरीय एवं जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक करेंगी। नौ जुलाई को जिला स्तरीय आंदोलन गांधी मैदान में होगा। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय ज्ञापन पत्र अनुविभागीय दण्डाधिकारी को सौंपेंगे। नौ जुलाई तक धमतरी जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कार्यरत रसोईया सहायिकाएं हड़ताल पर रहेंगी। 10 जुलाई से पुनः स्कूलों में उपस्थित होकर मध्यान्ह भोजन का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर ललिता साहू, अहिल्या ध्रुव, सरला शर्मा, सीता साहू, नेमिन निषाद, सुनीती ध्रुव, अमरीका नगारची, बालाराम मरकाम, डीहूराम यादव, राधा दिली, रूक्मणी निषाद, उकेश्वरी साहू, समारी यादव, अमरीका नेताम, योगिता अंगारे, संध्या ध्रुव, हेमा नेताम, गायत्री यादव, लक्ष्मी पांडे, सरिता साहू, रितु यादव, सरस्वती साहू उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह