Next Story
Newszop

हिमाचल में जून में बर्फबारी और बारिश से लौटी ठंड, छह डिग्री गिरा पारा

Send Push

शिमला, 04 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में जून के महीने में राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी और मैदानों में झमाझम बारिश से तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। गर्मियों के मौसम में भी पहाड़ी इलाकों में लोगों को शीतलहर का एहसास हो रहा है। राज्य का औसतन अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे गिर गया है। शिमला में बुधवार को पारा 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 5.4 डिग्री नीचे है। शिमला में दिन के समय इतना पारा अक्सर दिसम्बर महीने में दर्ज होता है।

किन्नौर के कल्पा में अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री, मनाली में 18.8 डिग्री, कसौली में 19.9 डिग्री, ताबो में 16.6 डिग्री, धर्मशाला में 26.6 डिग्री और मैदानी क्षेत्र ऊना में 35.6 डिग्री रिकार्ड हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घण्टों में भी अंधड़, बारिश व बिजली गिरने का अलर्ट रहेगा। छह जून को भी अधिकांश जिलों में मौसम खराब रहेगा, लेकिन किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 7 जून से 10 जून तक पूरे प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ होने की संभावना है।

इधर, मनाली की ऊंची चोटियों और चम्बा जिले के साच पास में हुई बर्फबारी कुछ लोगों के लिए यह परेशानी का सबब भी बन गई। साच पास में बर्फबारी के चलते फंसे 33 पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, जबकि अभी भी 10 लोग बर्फबारी के बीच फंसे हुए हैं। इन्हें निकालने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। बर्फबारी के चलते हिमस्खलन का खतरा भी बना हुआ है।

इस बीच शिमला में भी मौसम ने करवट ली। दोपहर बाद शहर में तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। इसके चलते राजधानी समेत आस-पास के इलाकों में मौसम ठंडा हो गया। लोगों ने गर्म कपड़े फिर से निकाल लिए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार मंडी के करसोग में सर्वाधिक 6 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि शिमला के कुफरी में 5 सेमी और जिला मुख्यालय शिमला में 4 सेमी बारिश दर्ज हुई। बिलासपुर के नैना देवी, कहू और बिलासपुर शहर में 3-3 सेमी, वहीं जुब्बड़हट्टी (शिमला), पांवटा (सिरमौर), बरठीं (बिलासपुर), सराहन (शिमला), कसौली (सोलन), जतौन बैराज (सिरमौर), भराड़ी और अघार (हमीरपुर), रामपुर बुशहर (शिमला), गोहर और कटौला (मंडी) में 2 सेमी तक वर्षा हुई।

इसके अलावा पंडोह, चौपाल, मंडी, कंडाघाट, धर्मपुर, पच्छाद, सोलन, भुंतर, सिओबाग, बंजार, भरमौर, निचार, आरएल बीबीएमबी (बिलासपुर) और सुंदरनगर जैसे स्थानों पर भी हल्की वर्षा दर्ज की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now