Next Story
Newszop

भोपाल : जनसुनवाई में एडीएम भूपेंद्र गोयल ने सुनी आवेदकों की समस्याएं

Send Push

– जनसुनवाई में 138 आवेदन हुए प्राप्त, कई समस्‍याओं का मौके पर किया निराकरण

भोपाल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में एडीएम भूपेंद्र गोयल ने मंगलवार को जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से 138 आवेदन प्राप्त हुए। इस मौके पर एडीएम अंकुर मेश्राम, डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा, श्रीमती निधि चौकसे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एडीएम भूपेंद्र गोयल ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Loving Newspoint? Download the app now