रांची, 12 मई . झारखंड में भीषण गर्मी के दौरान बीच-बीच में हो रही बारिश से लोगों को काफी राहत मिल रही है. राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकांश जिलों में बीच-बीच में बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने 15 से 17 मई तक कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की सम्भावना व्यक्त की है. विभाग ने जिन जिलों के लिए बारिश की संभावना व्यक्त की उनमे 15 मई को राज्य के पश्चिमी जिलों को छोड़कर शेष अन्य जिले शामिल हैं.
वहीं 16 मई को राज्य के कुछ इलाकों में भी गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की सम्भावना है.
इसके साथ- साथ राज्य के विभिन्न इलाकों में भीषण गर्मी को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. इनमें 13 और 14 मई को राज्य पूर्वी जिले और 15 मई को राज्य के पश्चिमी जिलों को छोड़कर शेष भागों में लू चलने, 40-50 किमी की गति से तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
सोमवार को रांची में अधिकतम तापमान 37 डिग्री, जमशेदपुर में 40.7, डालटेनगंज में 40.7, बोकारो में 39.1 और चाईबासा में तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
रिटायरमेंट से ठीक पहले एयरपोर्ट पर विराट-अनुष्का की कैमरे के लिए खास स्माइल; देखिए VIDEO
एल्विश यादव को हाईकोर्ट से झटका, सांप के जहर मामले में मुकदमा नहीं होगा रद्द
हवा में उड़ेगी कार, अगले साल लॉन्च! जानें कीमत और कैसे बनेगी प्लेन
सोने की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट, सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका!
भारत की अंतरिक्षीय निगरानी क्षमता में तीव्र वृद्धि: डेढ़ साल में 52 उपग्रहों का प्रक्षेपण