रायपुर, 12 नवंबर . मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंगलवार काे सक्ती जिले के चंद्रपुर में महानदी के दरहाघाट तट पर आयोजित मां महानंदा चित्रोत्पला गंगा महानदी महाआरती महोत्सव-2024 में शामिल हुए. उन्होंने इस अवसर पर सीएसआर मद से निर्मित गंगा आरती दरहाघाट का लोकार्पण किया. महाआरती में मातृशक्ति महिलाओं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हुए.
मुख्यमंत्री साय ने गंगा आरती के अवसर पर सभी को देवउठनी एकादशी की बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक दशक पहले इस भव्य आयोजन के शुभारंभ का सौभाग्य मुझे मिला था. आज पुनः यहां आने का मौका मिला है. महानदी छत्तीसगढ़ के लिए जीवनदायिनी है. इससे जनजीवन को जल तो मिल रहा है, इसके साथ ही यह प्रदेश में ऋषि परम्परा की साक्षी भी है. छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है. प्रभु श्री राम का ननिहाल है. अब अयोध्या में उनका भव्य मंदिर बन चुका है. प्राण प्रतिष्ठा के हम सब साक्षी बने हैं. छत्तीसगढ़ से भी लोग अयोध्या में सेवा दे रहे हैं. यहां के डॉक्टर अभी भी वहां निःशुल्क सेवा दे रहे हैं. राम लला दर्शन योजना से प्रदेश के श्रद्धालु अयोध्या धाम के दर्शन कर रहे हैं. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि तीर्थ यात्रा योजना को पुनः शुरू करने जा रहे हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के पांच शक्तिपीठों के कॉरिडोर बनाने का भी काम कर रहे है.
नदियां हमारी अमूल्य विरासत है, आने वाली पीढ़ियों के लिए इन्हें सहेजें
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नदियां किसी भी संस्कृति की जीवंत प्रतीक होती हैं. नदियां केवल बहता पानी नहीं बल्कि इसके साथ बसे समाज के सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों की पहचान होती हैं. भारतीय संस्कृति में नदियों को जीवनदायिनी कहा गया है. मानव सभ्यता को पीढ़ी दर पीढ़ी सींचती संवारती हमारी इस अमूल्य विरासत रूपी नदियों को सहेजने का भाव हम सभी के अंदर एक कर्तव्य के रूप में पल्लवित हो, इसमें यह आयोजन महती भूमिका निभाएगा.
साध्वी प्रज्ञा देवी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर सांसद जांजगीर चांपा कमलेश जांगड़े, सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया, गोकुलानंद पटनायक, संतराम यादव, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, मातृशक्ति महिलाएं, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
—————
/ चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
बच्चों के चाचा पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर जानिए वो 50 बातें जो शायद आपको भी न पता हों
प्याज की कीमत रु. 100 का आंकड़ा छूते ही मुंबईगारा की आंखों में आंसू आ गए
Major Smartphone Brand Suspends Foldable Phone Launch Plans for 2025: Report
Electricity-Internet Shut Down: देश में बंद रहेंगी बिजली और इंटरनेट सेवाएं, जानिए सरकार ने क्यों लिया ऐसा फैसला?
मुंबई में हर सड़क पर मेलों का कब्जा-लोगों का पैदल चलना मुश्किल: हाई कोर्ट