वाराणसी, 23 मई . चौबेपुर थाना क्षेत्र के नवापुरा गांव में शुक्रवार को तेंदुआ ने एक युवक पर हमला कर दहशत फैला दी. घायल युवक की पहचान अमित के रूप में हुई है. उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे, जिससे तेंदुआ वहां से भाग निकला. ग्रामीणों ने तुरंत घायल अमित को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है. गांव वालों का कहना है कि तेंदुआ को इससे पहले चिरईगांव क्षेत्र में भी देखा गया था. इसके चलते ग्रामीण अब समूह बनाकर तेंदुए की खोज में जुटे हुए हैं. डीसीपी वरूणा जोन ने बताया कि तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है. वन विभाग को सूचित किया गया है. ग्रामीणों से भी सतर्क रहने को कहा गया है. उधर, वन विभाग के अफसरों ने भी ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले बाहर न निकलने की अपील की है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
बिना उपकरण सीवरेज चैंबर की सफाई के चलते मौत पर मांगा जवाब, आयोग ने भी लिया प्रसंज्ञान
दिवंगत पुत्र की संपत्ति में से मां को भी समान हिस्सा देने के आदेश
IPL 2025: SRH ने RCB के सामने जीत के लिए रखा 232 रनों का लक्ष्य, किशन ने खेली तूफानी पारी
ममता बनर्जी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' आउटरीच कार्यक्रम के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
RCB vs SRH: हैदराबाद ने आरसीबी को दिया 232 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन ने लगाया अर्द्धशतक