न्यूयॉर्क, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहट्टन के पार्क एवेन्यू में एक गगनचुंबी इमारत में सोमवार शाम घुसे बंदूकधारी ने एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोगों के जिस्मों को छलनी कर दिया। आखिर में पुलिस की गोली से घायल संदिग्ध बंदूकधारी ने खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली।
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम एआर-15 राइफल लेकर घुसे व्यक्ति ने गगनचुंबी इमारत में घुसकर गोलियों की बौछार कर दी। इस गोलीबारी में न्यूयॉर्क शहर के एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल संदिग्ध बंदूकधारी ने खुद को गोली मार ली। इस गोलीबारी में मारे गए पुलिस अधिकारी की पहचान 36 वर्षीय दीदारुल इस्लाम के रूप में हुई है। वह ब्रोंक्स पुलिस थाने में तैनात थे।
पुलिस अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस्लाम साढ़े तीन साल से पुलिस विभाग में थे। फिलहाल वह 345 पार्क एवेन्यू स्थित इस गगनचुंबी इमारत में तैनात थे। इस इमारत में ब्लैकस्टोन निवेश फर्म का मुख्यालय है। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि हमलावर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
न्यूयॉर्क की पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश ने बताया कि हमलावर की पहचान 27 वर्षीय शेन तमुरा के रूप में हुई है। वह लास वेगास का रहने वाला है। उसने यह खूनखराबा 33वीं मंजिल पर किया। इसके बाद खुद भी गोलीमार कर जान दे दी। टिश ने कहा कि उसकी गाड़ी सोमवार शाम 4:24 बजे कोलंबिया (न्यू जर्सी) में देखी गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
ऋषि कंडु और अप्सरा प्रम्लोचा की 907 वर्षों की अद्भुत प्रेम कहानी
बाबा रामदेव ने बतायाˈ सफेद बाल को काले करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
इस मुस्लिम देश कीˈ महिलाएं मासिक धर्म के दौरान रहती हैं गांव से बाहर इनकी खूबसूरती पूरी दुनिया में है मशहूर
इंसानियत शर्मसार! खूंटे सेˈ बंधी भैंस संग किया मुंह काला घटना सीसीटीवी में कैद
मेकअप से साधारण महिला का अद्भुत परिवर्तन: सोशल मीडिया पर वायरल