शिमला, 20 अप्रैल . जिला शिमला के रामपुर थाना क्षेत्र में एक युवक पर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 332(C), 75(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह घटना बीते 18 अप्रैल को हुई. शिकायत एक अनुसार एक प्रवासी मजदूर उनके घर में पानी मांगने के बहाने घुसा था. आरोप है कि इसके बाद उस शख्स ने उनकी 16 वर्षीय बेटी का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ गलत हरकतें करने लगा.
शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने उनकी बेटी को इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर डराया-धमकाया था.
घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर पुलिस हरकत में आई और तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस घटना स्थल का भी निरीक्षण कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
OMG! सड़क किनारे धड़ल्ले से बिकता था बिरयानी, टूट पड़ते थे लोग, चावल की असलियत जान उड़े होश ˠ
मां और बेटी ने मिलकर की पति की हत्या, प्रेमी की भूमिका भी सामने आई
MET Gala 2025 में Shah Rukh Khan का शानदार लुक, Raghav Juyal ने किया मजेदार कमेंट
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों ज्यादा चढ़ती है शराब, जानें वजह ˠ
उत्तर प्रदेश का अफसरों वाला गांव: माधोपट्टी की कहानी