नई दिल्ली, 8 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) में सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया.
सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए कोहली टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.
दुनिया के पांचवें बल्लेबाज़ बने विराट कोहली
इस उपलब्धि के साथ कोहली टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले दुनिया के केवल पांचवें बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (14562 रन), इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (13610 रन), पाकिस्तान के शोएब मलिक (13557 रन) और वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड (13537 रन) कर चुके हैं.
औसत और स्ट्राइक रेट में भी कोहली का जलवा
36 वर्षीय विराट कोहली का टी20 क्रिकेट में औसत करीब 42 का है और उनका स्ट्राइक रेट 134 का है. उन्होंने अब तक 9 शतक और 98 अर्धशतक जड़े हैं, जो इस फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज़ की निरंतरता का प्रमाण है.
आईपीएल में भी हैं रन मशीन
मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाबले से पहले विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. उन्होंने अब तक 256 मैचों में 8111 रन बनाए हैं, उनका औसत 38.81 और स्ट्राइक रेट 132.01 का है.
टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़:
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 14562 रन
एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – 13610 रन
शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 13557 रन
कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) – 13537 रन
विराट कोहली (भारत) – 13000* रन
—————
दुबे
You may also like
KKR vs LSG Dream11 Prediction, IPL 2025: निकोलस पूरन को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल
Hardik Pandya ने रचा इतिहास, टी20 में 5000 रन और 200 विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
OMG: 1वीं मंजिल से नीचे गिरी दो साल कि बच्ची, जाबाज़ डिलीवरी बॉय ने ऐसे किया कैच, आप भी देखें ⁃⁃
Uttar Pradesh: पत्नी के सामने ही युवती के साथ किया गंदा काम, इससे भी नहीं भरा मन तो युवक करने लगा...
खाना खाने के बाद टहलते हैं? ये गलती पड़ सकती है भारी!