भोपाल, 5 मई . राजधानी भाेपाल के पास शमशाबाद-बैरसिया रोड पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हाेकर पलट गई. हादसे में चालक की माैत हाे गई, जबकि तीन अन्य लाेग घायल हुए है. घायलाें काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर रात करीब एक बजे महानीम चौराहा पर हुई. पुलिस के मुताबिक अनीस खान (40) पुत्र अमीन खान मूल रूप से मंडीबामोरा जिला विदिशा के रहने वाले थे. बीते बीस सालों से भोपाल के काजीकैंप में रहकर कबाड़ बेचने का काम कर रहे थे. रविवार को रिश्तेदार की शादी में शामिल होने सिरोंज गए थे. वहां से रात करीब 1 बजे भोपाल के लिए लौट रहे थे. इस दाैरान शमशाबाद बैरसिया रोड पर उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई. कार को अनीस ही ड्राइव कर रहे थे. हादसे में कार सवार अन्य तीन साजिद, बद्दू और बबलू घायल हुए है. राहगीरों ने उन्हें एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया था. जहां इलाज के दौरान अनीस की सोमवार सुबह मौत हो गई. अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की. सोमवार को पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक की पत्नी पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
शुक्रदेव और मां लक्ष्मी मिलकर करेंगे इन 4 राशियों को मालामाल,दुख और कंगाली आसपास भी नहीं भटकेगी 〥
इस दिन भूलकर भी न करे पैसों का लेन देन, नहीं लगती राजा से रंक बनते देर, आर्थिक रूप से ये दिन माना जाता है शुभ 〥
काल भैरव इन 2 राशियों का करेंगे भला ज़िंदगी भर जाएगी धन और धान्य से
पानी के लिए 'रेस फॉर बकेट', हैंडपंप ने पकड़ा दम, टोटी हो गईं मूक दर्शक
इन राशि के लोगों को नहीं पहनना चाहिए काला धागा, मंगल खोल देता है बर्बादी के रास्ते 〥