कोलकाता, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal के पूर्व बर्धमान जिले के बर्धमान नगर में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता का एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
आरोपित व्यक्ति बर्धमान नगर निगम के वार्ड संख्या 26 के तृणमूल कांग्रेस नेता शेख कालू है और पीड़ित युवक अमित रॉय है. वायरल वीडियो में दिखाया गया कि अमित रॉय रहम की भीख मांग रहा है, जबकि शेख कालू उसे तलवार के कुंदे हिस्से समेत कई वस्तुओं से बेरहमी से पीट रहा है. हालांकि, इस वीडियो के प्रामाणिकता की पुष्टि (Udaipur Kiran) नहीं करता है.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि West Bengal में तृणमूल कांग्रेस नेताओं द्वारा कंगारू कोर्ट (खाप पंचायत) में लोगों की पिटाई और उत्पीड़न की घटनाएं आम हो चुकी हैं. उन्होंने कहा, राज्य में कानून का शासन नहीं, बल्कि तृणमूल का शासन चल रहा है. मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि वीडियो में दिख रहे आरोपितों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो West Bengal ब्रिटिश और मुगल काल की बर्बरता को भी पार कर जाएगा.
गौरतलब है कि, जून 2024 में भी उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता तजमुल इस्लाम उर्फ जेसीबी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला और युवक को अवैध संबंध के आरोप में कंगारू कोर्ट में बेरहमी से पीटते दिखाई दिए थे.
शुभेंदु अधिकारी ने अपने पोस्ट में उस पुराने मामले का भी जिक्र करते हुए कहा कि तृणमूल नेता लगातार ऐसे कथित न्यायालयों में कानून को हाथ में ले रहे हैं. उन्होंने राजारहाट-बिष्णुपुर (उत्तर 24 परगना) और मालदा जिले के हरीशचंद्रपुर में हुई दो अन्य घटनाओं का भी हवाला दिया, जिनमें तृणमूल नेताओं पर अत्याचार के आरोप लगे थे.——-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
मध्य प्रदेश: क्राइम ब्रांच ने भोपाल के मछली परिवार के सदस्यों से की पूछताछ
करीना पांडे ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से की खास अपील
छत्तीसग ढ़: कोंडागांव में 5 लाख की इनामी नक्सली गीता उर्फ कमली सलाम ने किया आत्मसमर्पण
'टेंशन ज्यादा, सैलरी कम, H-1B के लिए मेहनत बेकार', अमेरिका में काम करने वाले ने बताया- क्या हैं दिक्कतें
पाकिस्तान: पोलियो टीम की सुरक्षा में तैनात एक और पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या