इंदौर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर को भारत-दुबई में कार्यरत बहुराष्ट्रीय कंपनी दी पेट्रोन्स वर्ल्ड ने फाइव स्टार रेटिंग से सम्मानित किया है। इसके साथ ही खजराना गणेश मंदिर मध्य प्रदेश का पहला फाइव स्टार मंदिर बन गया है।
मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट ने मंगलवार को बताया कि लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र खजराना गणेश मंदिर को 5 स्टार रेटिंग का सम्मान मिला है। दी पेट्रोन्स वर्ल्ड के सीईओ संजय तिवारी, कंट्री हेड कृपाशंकर दुबे, मनोज वाणी और कुमार अशोक की उपस्थिति में यह अवॉर्ड मंदिर समिति को दिया गया। इसके बाद ये अवॉर्ड भगवान गणेश के चरणों में समर्पित किया गया और विधि-विधान से पूजन किया गया। इस दौरान मंदिर समिति द्वारा कंपनी के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। स्वागत मंदिर के मुख्य पुजारी पं.अशोक भट्ट, जयदेव भट्ट ने किया। कंपनी के अधिकारियों को मंदिर प्रागंण का भ्रमण भी कराया गया।
कम्पनी के सीईओ संजय तिवारी और कंट्री हेड कृपाशंकर दुबे के अनुसार, खजराना गणेश मंदिर की ख्याति देश विदेश में है। यह मंदिर स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित और पवित्र है। यहां की सुंदरता, स्वच्छता, सर्विस, पवित्रता, प्रबंधन, और सुविधाओं के आधार पर ही इस मंदिर को 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। भविष्य में इस तरह की रेटिंग देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों को प्रदान की जाएगी।
इंदौर भारत की सबसे स्वच्छ सिटी के तौर पर मशहूर है और अब खजराना मंदिर की 5 स्टार रेटिंग ने इसे धार्मिक स्वच्छता का भी प्रतीक बना दिया। मंदिर में कचरा प्रबंधन, नियमित सफाई और ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल इसे पर्यावरण-फ्रेंडली बनाता है। खजराना गणेश मंदिर को ये रेटिंग स्वच्छता, सुरक्षा, और भक्तों की सुविधाओं के आधार पर दी गई है। मंदिर परिसर में साफ-सफाई, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, और दिव्यांगों के लिए रैंप जैसी सुविधाएं इसे खास बनाती हैं। मंदिर का प्रबंधन डिजिटल दान और पारदर्शी सिस्टम के लिए भी जाना जाता है। छोटे शहरों के भक्तों और पर्यटकों के लिए ये मंदिर एक आदर्श उदाहरण है कि आस्था और आधुनिकता का मेल कैसे हो सकता है। मॉनसून में भी यहां की व्यवस्था बरकरार रहती है, जो इसे और खास बनाता है।
खजराना गणेश मंदिर 18वीं सदी से भक्तों का केंद्र रहा है। यहां भगवान गणेश के साथ रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ की मूर्तियां भी हैं। मंदिर का स्वर्ण मुकुट, जिसमें ओम, स्वास्तिक और फूलों की नक्काशी है, भक्तों को आकर्षित करता है। हाल ही में पुराने मुकुट में क्रैक होने के बाद 6-7 किलो का नया सोने का मुकुट बनाने की योजना है, जिसके लिए पहले 3-3.5 किलो का सिल्वर मॉडल टेस्ट किया जाएगा।
खजराना गणेश मंदिर के प्रबंध समिति के मैनेजर घनश्याम शुक्ला ने बताया कि यह काफी हर्ष का विषय है कि खजराना गणेश मंदिर को प्रदेश में पहली बार 5 स्टार रेटिंग का सम्मान मिला है। यह सम्मान दुबई की दी पेट्रोन्स वर्ल्ड कंपनी द्वारा दिया गया है। उनके पदाधिकारियों में सीईओ संजय तिवारी, कंट्री हेड कृपाशंकर दुबे और मनोज वाणी हाल ही में इंदौर आए और खजराना गणेश मंदिर को यह सम्मान दिया। यह संस्था काफी समय पहले से मंदिर का सूक्ष्म अवलोकन कर रही थी। इस दौरान मंदिर में हो रही सभी गतिविधियों का आंकलन भी कर रही थी। इसके बाद उन्होंने खजराना गणेश मंदिर को 5 स्टार रेटिंग के लिए उचित पाया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
एक मात्र दक्षिणमुखी शिवलिंग, जहां आकर काल के भी कांप जाते हैं पांव
अमरनाथ यात्रा : भगवान भोले के जयकारों के साथ जम्मू से पहला जत्था रवाना, उपराज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी
यमदूत नही ले जायेंगे नर्क, अगर मृत्यु के समय अपने पास रखेंगे ये चीजे, यहाँ जानिए
QUAD On Pahalgam Attack: आसिम मुनीर को ट्रंप का लंच काम न आया, अमेरिका समेत क्वॉड के देशों ने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को सख्त सजा की मांग की
सस्ते हुए हवाई टिकट: राजस्थान से उड़ान भरना अब और किफायती, किराया घाटकर रह गया सिर्फ इतना