दमोह, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के दमोह में एक और मगरमच्छ पिंजडे में कैद कर लिया गया है। शनिवार को दमोह ग्राम कनिया घाट पटी में ब्यारमा नदी में ट्रैप केज लगा कर मगरमच्छ पकडा गया। विदित हो कि यह चैथा मगरमच्छ है जुलाई माह में 3 मगरमच्छों को पकडा गया था। वनमंडलाधिकारी ईश्वर जरांडे के निर्देशन में लगातार मगरमच्छों को पकडने में वन विभाग का अमला लगा हुआ है।
ज्ञात हो कि जिले से निकलने वाली ब्यारमा नदी मे काफी बडी संख्या में मगरमच्छ हैं। गत माह एक महिला को मगरमच्छ ने अपना निशाना बनाया था और उसकी मौत हो गयी थी, जबकि एक महिला को खेत में हमला करके घायल कर दिया था। वन विभाग द्वारा मगरमच्छों को पकडने एवं लोगों को नदियों के किनारों से दूर रहने के लिये संबधित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार से मुनादी करायी जा रही है।
रेंजर विक्रम सिंह ने बताया कि आज पकडे गये मगरमच्छ की लम्बाई 6.8 फुट है जिसको रेस्क्यू किया जा रहा है। उन्होने बताया कि वन विभाग के नियमों के अनुसार इसको सुरक्षित स्थान पर छोडा जायेगा। रेस्क्यू में डिप्टी रेंजर प्रेमलाल अहिरवार,वन रक्षक मयंक विश्वकर्मा,ईश्वरकांत मिश्रा,अमित तिवारी एवं लक्ष्मीकांत की विशेष भूमिका रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
इस कारण लड़कों को पसंद आतीˈ हैं बड़ी उम्र की महिलाएं
जेब में नहीं बचे पैसे तोˈ जुए के दांव में लगा दी पत्नी जीत गया बड़ा भाई फिर भरी पंचायत में
आपको EPF अकाउंट में कंपनी कहां कितना करती है योगदान, तीन जगह बटा होता है पैसा, जानें EPFO कहां करता है निवेश?
इस मंदिर के घड़े से असुरˈ आज भी पीते हैं पानी लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार
तमिल अभिनेता माधवन बॉब का 71 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से थे पीड़ित